Air Force Chief Engineer shot dead in Prayagraj UP हाई सिक्योरिटी जोन में एयरफोर्स के चीफ इंजीनियर की गोली मारकर हत्या, यूपी में सनसनीखेज वारदात, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Air Force Chief Engineer shot dead in Prayagraj UP

हाई सिक्योरिटी जोन में एयरफोर्स के चीफ इंजीनियर की गोली मारकर हत्या, यूपी में सनसनीखेज वारदात

यूपी के प्रयागराज में सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। यहां देर रात घर में सोए एयरफोर्स के चीफ इंजीनियर एसएन मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावर ने खिड़की से निशाना लगाकर उनको गोली मारी मार दी।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानSat, 29 March 2025 10:33 AM
share Share
Follow Us on
हाई सिक्योरिटी जोन में एयरफोर्स के चीफ इंजीनियर की गोली मारकर हत्या, यूपी में सनसनीखेज वारदात

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। यहां शनिवार तड़के पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र के बमरौली स्थित एयरपोर्ट कॉलोनी में एयरफोर्स के चीफ इंजीनियर एसएन मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वह घर में सोए थे। हमलावर ने खिड़की से निशाना लगाकर उनको गोली मारी मार दी। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। रंजिश में हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है। हाई सिक्योरिटी जोन में हत्या के बादं सनसनी फैल गई। मौके पर पुलिस फोर्स तैनात है। जिले के आला अफसर भी मौके पर है। पुलिस ने कमरा सील कर दिया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

चीफ इंजीनियर एसएन मिश्रा पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र के बमरौली स्थित एयरपोर्ट कॉलोनी में रहते हैं। शुक्रवार की रात वह अपने घर में सोए थे। इस दौरान हमलावारों ने खिड़की से निशाना लगाकर उनको गोली मार दी। गोली लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। चीफ इंजीनियर की हत्या क्यों की गई? इसके पीछे कौन है? पुलिस हर पहलुओं पर जांच कर रही है।

कमरा सील, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

पुलिस ने कमरे को सील कर दिया गया है। इसके साथ ही पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। मौके पुलिस बल तैनात है। आला अधिकारी भी पहुंचे हैं। उधर, चीफ इंजीनियर की हत्या के पीछे रंजिश की आशंका जताई जा रही है। इस हाई सिक्योरिटी जोन में सनसनीखेज वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।

ये भी पढ़ें:यूपी में सेना के 2 इंजीनियर घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, सीबीआई का ऐक्शन