10 AMU Students Pass IIT JAM 2025 Exam 2 Students Selected in SSC CGL एएमयू संक्षेप, Aligarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh News10 AMU Students Pass IIT JAM 2025 Exam 2 Students Selected in SSC CGL

एएमयू संक्षेप

Aligarh News - अलीगढ़ के एएमयू के भूविज्ञान विभाग के 10 छात्रों ने आईआईटी-जैम 2025 परीक्षा उत्तीर्ण की। सफल छात्रों में एम. तौसीफ आलम, एम. होजैफा आलम, सचिन कुमार, और अन्य शामिल हैं। इसके अलावा, एएमयू की आरसीए के दो...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Thu, 27 March 2025 06:23 PM
share Share
Follow Us on
एएमयू संक्षेप

10 छात्रों ने आईआईटी-जैम परीक्षा उत्तीर्ण की अलीगढ़ । एएमयू के भूविज्ञान विभाग के 10 छात्रों ने प्रतिष्ठित आईआईटी-जैम 2025 परीक्षा उत्तीर्ण की है। सफल छात्रों में एम. तौसीफ आलम, एम. होजैफा आलम, सचिन कुमार, फरदीन खान, आरिफ अहमद वानी, मोहम्मद अरबाज खान, ऋतुराज सिंह, खुर्शीद आलम, एम. ताहा जावेद और शेख सैफ शामिल हैं। भूविज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो. राशिद उमर ने छात्रों की सफलता पर गर्व व्यक्त किया। कहा कि विभाग छात्रों को उत्कृष्ट शैक्षिक संसाधन और सहयोग प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

दो छात्रों का सरकारी पदों पर चयन

अलीगढ़। एएमयू की रेजिडेंशियल कोचिंग अकादमी (आरसीए) के दो छात्र अंकिता राजपूत और अजहर अंसारी ने एसएससी-सीजीएल परीक्षा 2024 में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। 18 मार्च को घोषित परिणामों में उनकी चयन की पुष्टि हुई, जिसमें अंकिता राजपूत को केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड में टैक्स असिस्टेंट और अजहर अंसारी को पोस्टल असिस्टेंट के रूप में चयनित किया गया है। कुलपति, प्रो. नईमा खातून ने इन छात्रों की उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।