Controversial Love Affair Leads to Exile in Nagla Machharia Village सास को भगाने वाला दामाद बेदखल, गुजरात जाने की संभावना, Aligarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsControversial Love Affair Leads to Exile in Nagla Machharia Village

सास को भगाने वाला दामाद बेदखल, गुजरात जाने की संभावना

Aligarh News - दादों थाना क्षेत्र के गांव नगला मछरिया में एक सास-दामाद जोड़ी का बहिष्कार किया गया है। युवक को उसके पिता ने संपत्ति से बेदखल कर दिया है। चर्चा है कि दोनों गुजरात या बिहार चले गए हैं। पुलिस धमकी देने...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Thu, 24 April 2025 06:01 AM
share Share
Follow Us on
सास को भगाने वाला दामाद बेदखल, गुजरात जाने की संभावना

अजब इश्क - दादों थाना क्षेत्र के गांव नगला मछरिया में चर्चित जोड़ी का हुआ था बहिष्कार

- दोनों के गुजरात या बिहार जाने की संभावना, पिता ने युवक को किया बेदखल

दादों, संवाददाता। दादों क्षेत्र के गांव नगला मछरिया में बहिष्कार के बाद चर्चित सास-दामाद की जोड़ी का कोई पता नहीं है। चर्चा है कि दोनों गुजरात या बिहार चले गए हैं। युवक पूर्व में दोनों राज्यों में नौकरी कर चुका है। उधर, युवक को उसके पिता ने संपत्ति से बेदखल कर दिया है।

मडराक क्षेत्र के गांव मनोहरपुर कायस्थ की रहने वाली सपना अपने होने वाले दामाद राहुल के साथ फरार हुई थी, जो गांव नगला मछरिया का है। 10 दिन बाद दोनों लौटे। सास ने दामाद के साथ रहने का फैसला किया। लेकिन, दोनों को गांव में घुसने नहीं दिया गया। राहुल के पिता होरीलाल ने कहा कि ये रिश्ता उनको स्वीकार नहीं है। मेरे लिए बेटा मर गया है। उस दिन सास-दामाद ने पड़ोस के गांव में रात काटी। चर्चा है कि दोनों दो दिन तक आसपास के गांवों में ही रहे। फिर गुजरात या बिहार चले गए हैं। वहां नया जीवन शुरू कर लिया है। हालांकि इस संबंध में न तो पुलिस को कोई खबर है और न ही युवक के पिता को कोई जानकारी है। पिता के अनुसार उन्होंने बेटे को अपनी संपत्ति से बेदखल कर दिया है।

उससे अब मेरे परिवार का कोई संबंध नहीं है।

धमकी देने की जांच कर रही पुलिस

सास-दामाद का प्रकरण सामने आने के बाद प्रधान पुत्र विनीत नायक व राहुल के पिता को फोन पर किसी ने धमकी दी थी। पिता को पूरे परिवार को उठाकर ले जाने व जान से मारने की धमकी मिली थी। इस संबंध में दादों एसओ सुनील कुमार तोमर ने बताया कि जांच की जा रही है।

-----------------------

प्रेमी संग गई महिला का सुराग नहीं

फॉलोअप-2

लोधा, संवाददाता। रोरावर क्षेत्र से प्रेमी के साथ गई महिला का एक सप्ताह बाद भी सुराग नहीं मिला। थाना क्षेत्र निवासी एक मजदूर 15 अप्रैल को अपनी पत्नी और बच्चों को घर पर छोड़कर मां के साथ रिश्तेदार की शादी में गया था। अगले दिन लौटा तो पता चला कि पत्नी नहीं मिली। 18 अप्रैल को पति के मोबाइल पर एक वीडियो आई। इसमें पत्नी और उसका प्रेमी आगरा में ताजमहल के सामने वीडियो शूट कर रहे थे। मामले में पति ने गुमशुदगी दर्ज कराई। इंस्पेक्टर रोरावर शिवशंकर गुप्ता ने बताया कि महिला की तलाश में टीमें लगी हैं।

शादीशुदा युवती व नाबालिग की तलाश

फॉलोअप-3

लोधा, संवाददाता : रोरावर क्षेत्र में फरार हुई शादीशुदा युवती व नाबालिग की तलाश में भी पुलिस खाली हाथ है। आसिफ बाग निवासी युवती व मोहल्ले का 15 साल का नाबालिग रविवार को साथ गायब हो गए थे। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए। लड़के की मां ने तहरीर दी, जिसमें कहा है कि शादीशुदा युवती उनके बेटे को बहला-फुसलाकर ले गई है। लड़की वाले तरह-तरह के आरोप लगा रहे हैं व धमकी दे रहे हैं। इंस्पेक्टर रोरावर शिवशंकर गुप्ता ने बताया कि दोनों पक्षों को बुलाया गया है। वहीं, नाबालिग व युवती की तलाश की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।