17 से शुरू होगा ऑपरेशन जागृति का चौथा चरण, प्रशिक्षण आज
Aligarh News - अलीगढ़ में 17 अप्रैल से ऑपरेशन जागृति के चौथे चरण की शुरुआत होगी, जिसमें पुलिस ग्राम पंचायत, वार्ड और स्कूल-कालेजों में जागरूकता अभियान चलाएगी। जिला अभिमुखीकरण कार्यक्रम में विभिन्न अधिकारियों और संगठन...

- जिला स्तरीय अभिमुखीकरण कार्यक्रम का पुलिस लाइन सभागार में होगा आयोजन - पुलिस की ओर से ग्राम पंचायत, वार्ड व स्कूल-कालेजों में चलेगा जागरूकता अभियान
अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा व सम्मान के दृष्टिगत 17 अप्रैल से ऑपरेशन जागृति के चौथे चरण की शुरुआत होगी। इस दौरान पुलिस की ओर से ग्राम पंचायत, वार्ड व स्कूल-कालेजों में भ्रमण कर जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। मंगलवार को पुलिस लाइन सभागार में जिला अभिमुखीकरण कार्यक्रम में यूनीसेफ के प्रतिनिधियों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।
प्रशिक्षण के दौरान मंगलवार सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक मुख्य विकास अधिकारी, समस्त पुलिस अधीक्षक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला प्रोबेशन अधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, प्रभारी एएचटीयू, साइबर क्राइम, परिवार परामर्श केंद्र आदि उपस्थित रहेंगे। दोपहर एक से दो बजे तक समस्त थानों के ऑपरेशन जागृति नोडल निरीक्षक, बाल सुरक्षा अधिकारी, महिला डेस्ककर्मी, प्राचार्य, शिक्षक, पंचायती राज एडीओ, पंचायत सहायक, सुपरवाइजर व आंगनबाड़ी, सीडीपीओ, एएनएम, आशा उपस्थित रहकर प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। चौथा चरण 16 मई तक चलेगा। नोडल अधिकारी एसपी क्राइम ममता कुरील ने कहा कि ऑरियंटेशन प्रोग्राम में थाना स्तर से नामित कर्मचारियों में से चार-चार पुलिसकर्मी के अतिरिक्त एक-एक बाल सुरक्षा अधिकारी, महिला डेस्क कर्मी भी प्रतिभाग करें।
---------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।