ललिता देवी मंदिर पर मनौती मांगने उमड़े श्रद्धालु
Amroha News - गजरौला, संवाददाता। मंगलवार को श्रद्धालुओं ने स्थानीय ललिता देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की। प्रसाद चढ़ाते हुए बच्चों का मुंडन संस्कार कराया। लंबी लाइन म
मंगलवार को श्रद्धालुओं ने स्थानीय ललिता देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की। प्रसाद चढ़ाते हुए बच्चों का मुंडन संस्कार कराया। लंबी लाइन में लगकर श्रद्धालुओं ने अपने नंबर का इंतजार किया। गौरतलब है कि चैत्र माह में हर मंगलवार को शहर के प्राचीन सिद्धपीठ ललिता देवी मंदिर पर मेले का आयोजन होता है। मंगलवार को मंदिर में पूजा-अर्चना करने को तड़के से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं ने मां ललिता देवी के दर्शन किए व प्रसाद वितरित कर परिवार में सुख-शांति संग समृद्धि की प्रार्थना की। मान्यता है कि ललिता देवी मंदिर में संतान प्राप्ति की मनोकामना पूर्ण होती हैं। धक्कामुक्की के बीच श्रद्धालु किसी तरह मंदिर परिसर में पहुंचे। शाम तक श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। मंदिर में आए श्रद्धालुओं ने मनोकामना पूर्ति के बाद मंदिर परिसर में ही अपने बच्चों का मुंडन संस्कार कराते हुए प्रसाद भी वितरित किया। श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस तैनात रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।