Dalit Teen Beaten Over Ambedkar Flag Controversy in Basti विवादित टिप्पणी से मना करने पर दलित किशोर को पीटा, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsDalit Teen Beaten Over Ambedkar Flag Controversy in Basti

विवादित टिप्पणी से मना करने पर दलित किशोर को पीटा

Basti News - बस्ती के कलवारी थानाक्षेत्र के चरकैला गांव में एक दलित किशोरी की पिटाई का मामला सामने आया है। आरोप है कि जब किशोरी ने डॉ. भीमराव आंबेडकर के झंडे पर विवादित टिप्पणी करने से मना किया, तो समुदाय विशेष के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीTue, 15 April 2025 12:32 PM
share Share
Follow Us on
विवादित टिप्पणी से मना करने पर दलित किशोर को पीटा

बस्ती। जिले के कलवारी थानाक्षेत्र के चरकैला गांव में एक दलित किशोरी की पिटाई की घटना सामने आई है। आरोप है कि गाड़ी पर लगे डॉ. भीमराव आंबेडकर के झंडे पर विवादित टिप्पणी करने से मना करने पर समुदाय विशेष के कुछ मनबढ़ युवकों ने उसे लाठी-डंडे और रॉड से पीटा। किशोर को गंभीर चोटें आई। परिजन उसे आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनहरा ले गए। यहां स्थिति को गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। चरकैला निवासी रामसूरत पुत्र घिराऊ ने कलवारी थाने में तहरीर देकर बताया कि रविवार की दोपहर बाद करीब तीन बजे उनका बेटा संतोष कुमार अपने भतीजे को बाइक पर बैठाकर चरकैला बाजार में बाल कटवाने जा रहा था। बाइक में डॉक्टर भीमराव आंबेडकर का झंडा लगा था, रास्ते में ही गांव के समुदाय विशेष के कुछ लड़कों ने उसकी गाड़ी को रोक ली। आरोप है कि झंडे को देखकर गलत टिप्पणी करते हुए जातिसूचक व अपशब्दों का प्रयोग किया। संतोष कुमार ने विरोध किया, तो सभी आक्रोशित हो गए। उसे लोहे की रॉड व डंडों से पीटने लगे। चीख-पुकार सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह से संतोष कुमार की जान बचाई। पीड़ित के पिता के मुताबिक आरोपितों के डर से उनके खिलाफ कोई गवाही देने को तैयार नहीं है। इस बाबत प्रभारी कलवारी जनार्दन प्रसाद ने बताया घटना की जानकारी होते ही मौके पर जाकर जांच-पड़ताल की गई। पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।