पंचनगरी पार्क के सौंदर्यीकरण में खानापूर्ति पर जेई को प्रतिकूल प्रविष्ट
Aligarh News - पंचनगरी में नगर आयुक्त विनोद कुमार ने निरीक्षण के दौरान नालियों की सफाई की स्थिति को गंभीर पाया। पोखर की सफाई धीमी चल रही है और पार्क में सौंदर्यीकरण में अनियमितता सामने आई है। नगर स्वास्थ्य अधिकारी...

फोटो.. पंचनगरी में नालियां गोबर से अटी पड़ीं और पोखर की सफाई का काम धीमा मिला
पंचनगरी में व्यवस्था को लेकर नगर निगम के अफसरों को लगी फटकार
शिकायतों के बाद वार्ड 43 का नगर आयुक्त ने टीम के साथ किया निरीक्षण
अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता
जनसुनवाई के बाद मंगलवार को नगर आयुक्त विनोद कुमार ने टीम के साथ आगरा रोड पंचनगरी क्षेत्र का निरीक्षण किया। पंचनगरी में पोखर की सफाई धीमी गति व पार्क में सौंदर्यीकरण के नाम पर खानापूर्ति पर जेई को प्रतिकूल प्रविष्ट दी। काम करने वाले एजेंसी को फटकार लगाई। नालियां गोबर से पटी मिलीं, जिस पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी से जवाब मांगा।
वार्ड 43 पंचनगरी का नगर आयुक्त ने संभव सुनवाई के बाद औचक निरीक्षण किया। पार्क में 7.37 लाख रुपये से सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान टाइल्स के काम में अनियमित्ता मिली। नगर आयुक्त ने जेई गिरीश कुमार सागर को प्रतिकूल प्रविष्ट जारी करने के निर्देश दिए। कहा कि मानक व गुणवत्तापूर्ण काम नहीं होने पर श्रमदान माना जाएगा। ठेकेदार को कहा कि अपने घर में इस तरह की टाइल्स लगवाते हो। मानक के अनुरूप निर्माण कार्य पूर्ण होने तक जेई को मौके पर रहने की हिदायत दी। एसएफआई को भी पंचनगरी पोखर पर कार्य पूर्ण होने तक मौके पर मुस्तैद रहने के निर्देश दिए। वहीं पोकलैंड मशीन से पंचनगरी पोखर की सफाई का काम धीमा मिला। यहां पर पिछले एक माह से सफाई का काम चल रहा है। सफाई व्यवस्था, नालियां चोक मिलने पर स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को चेतावनी दी। नगर स्वास्थ्य अधिकारी और एसएफआई बिशन सिंह को अगले 24 घंटे में इस क्षेत्र की सभी नालियों की सफाई कराने, नाला सफाई में बाधक स्लैब को तुड़वाने के साथ साथ अतिरिक्त पोकलेण्ड मशीन मंगवाकर पोखर की सफाई को तेज़ी से पूरा करने के लिए कहा। इस मौके पर मुख्य अभियंता सुरेश चंद, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. मुकेश कुमार मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।