Sukma Agency Deploys Drain Cleaning Teams in 45 Wards to Improve Sanitation संसाधन बढ़ाकर सुकमा एजेंसी ने शहर में शुरू कराई सफाई, Aligarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsSukma Agency Deploys Drain Cleaning Teams in 45 Wards to Improve Sanitation

संसाधन बढ़ाकर सुकमा एजेंसी ने शहर में शुरू कराई सफाई

Aligarh News - फोटो..हिन्दुस्तान असर -45 वार्डों में नालों की सफाई के लिए नाला गैंग के कर्मचारी

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Sat, 8 March 2025 07:43 PM
share Share
Follow Us on
संसाधन बढ़ाकर सुकमा एजेंसी ने शहर में शुरू कराई सफाई

फोटो..हिन्दुस्तान असर -45 वार्डों में नालों की सफाई के लिए नाला गैंग के कर्मचारी रखे गए

-दो जोनल प्रभारी, चार सर्किल मैनेजर की सुकमा एजेंसी ने की तैनाती

-सफाई व्यवस्था पर सवाल उठने के बाद कंपनी व्यवस्थाओं को सुधार

-सफाई व्यवस्था बेहतर बनाने को कंपनी ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

-शिकायत के लिए 9220533321 हेल्पलाइन नंबर सुकमा एजेंसी

अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता

नगर निगम से सफाई व्यवस्था का करार करने वाली गुड़गांव की सुकमा एजेंसी ने ट्रायल का समय पूरा होने के बाद संसाधन बढ़ाकर शहर में सफाई व्यवस्था शुरू कर दी है। नालों की सफाई के लिए नाला गैंग की तैनाती की गई है। सफाई के लिए मशीनरी बेड़े में बढ़ाई जा रही है। कार्मिकों के लिए वर्दी, जूते, दस्ताने, चश्मे व सिर को सुरक्षित रखने के लिए फाइबर की टोपी मंगाई गई है। जोनल प्रभारी समेत चार सर्किल मैनेजरों की तैनाती देखरेख के लिए की गई है।

हिन्दुस्तान समाचार पत्र ने 10 फरवरी 2025 के अंक में सफाई व्यवस्था पर सवाल खड़े किए थे। इसके बाद कंपनी ने अपनी कार्य प्रणाली में सुधार करते हुए व्यवस्था को बेहतर बनाने व पार्षदों से समन्वय स्थापित करने का काम शुरू कर दिया है। कंपनी के पास 45 वार्डों की सफाई, रोड स्वीपिंग, नाली व नालों की सफाई का जिम्मा है। कंपनी ने दो नाला गैंग नालों की सफाई के लिए रखी है जो आगामी बारिश से पहले नालों की सपाई करेंगी। नाला गैंग के अलावा सेक्शन मशीन, मिनी एक्सीवेटर, रोड स्वीपिंग, मिनी जेसीबी, ट्रैक्टर समेत अन्य मशीनरी को एजेंसी ने अपने बेड़े में शामिल किया है। जिससे जोन दो व जोन चार के वार्डों में सफाई शुरू कराई गई है। एजेंसी संबंधित जोन के पार्षदों से समन्वय स्थापित कर रही है।

दो जोन के लिए सुकमा ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

-सुकमा एजेंसी को प्रोजेक्ट हेड सुमित वत्स ने बताया कि नगर निगम से करार के बाद इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत कर वार्डों में काम शुरू किया जा रहा है। नागरिकों की सहूलियत के लिए 9220533321 हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। वार्ड में सफाई, जलभराव, नाला व नाली की सफाई के लिए नागरिक एजेंसी के हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत कर सकते हैं। उनकी समस्या का समाधान किया जाएगा।

निगरानी के लिए सर्किल मैनेजर की तैनाती

-सुकमा एजेंसी ने सफाई व्यवस्था पर निगरानी के लिए चार सर्किल मैनेजर की तैनाती की है। दो जोनल प्रभारी नियुक्त किए हैं और सुपरवाइजर वार्डों में लगाए गए हैं। सुकमा एजेंसी ने चालान करने को लेकर नगर निगम से अधिकार मांगे हैं। इसको लेकर नगर निगम को पत्र लिखा है। कर्मचारियों की संख्या में कंपनी इजाफा कर रही है। वार्ड 25 क्वार्सी के पार्षद सुनील निगम व वार्ड 53 रामबाग कालोनी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि सुकमा एजेंसी के कर्मचारी वार्ड में आने लगे हैं और सफाई कार्य कर रहे हैं।

इन वार्डों में एजेंसी करेगी सफाई

जोन दो के तहत नगला मान सिंह, पला साहिबाबाद, सिधौली, नगला पला, नौरंगाबाद, बौद्ध बिहार, छावनी, कृष्णापुरी, डोरी नगर, क्वार्सी, गंभीरपुरा, किशनपुरा, धनीपुर, चंदनिया, असदपुर कयाम, विकासनगर एडीए कालोनी, रामबाग कालोनी, घनश्यामपुरी, गांधीनगर, कुंवरनगर, नगला तिकोना, बेगमबाग, सुदामापुरी वार्ड शामिल हैं। जोन चार में नगला कलार, सराय लवरिया, सराय दीनदयाल, इंद्रानगर खैर रोड, सुरक्षा विहार, नगला मसानी, नगला मौलवी, फायर बिग्रेड, रिसाल सिंह नगर, नई बस्ती, एलमपुर, ज्वालाजीपुरम, कनवरीगंज, साईं विहार, रसलगंज, बरौला जाफराबाद, शिवपुरी, अशोक नगर, टनटनपाड़ा, मानिक चौक, बनियापाड़ा वार्ड शामिल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।