सड़क पर पाकिस्तान का झंडा बिछवाकर किशोर से कराया पेशाब
Aligarh News - अलीगढ़ के रसलगंज चौराहे पर एक किशोर को पाकिस्तान का झंडा हटाने पर लोगों ने मारा-पीटा। किशोर स्कूल से लौट रहा था, जब उसने झंडा सड़क से हटा दिया। लोगों ने उसे घेरकर अमानवीय व्यवहार किया, उसे नारे लगवाने...

रसलगंज चौराहे की घटना, सड़क से झंडा हटाने पर लोगों ने किशोर से मारपीट की कॉलर पकड़कर सड़क पर ले गए, दोबारा से झंडा बिछवाकर करवाया गया पेशाब
अलीगढ़ बंद के दौरान बन्नादेवी क्षेत्र में हुई घटना को लेकर पुलिस कर रही छानबीन
अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। बन्नादेवी क्षेत्र के रसलगंज चौराहे पर सोमवार को एक किशोर के साथ अमानवीय कृत्य किया गया। स्कूल से लौट रहे किशोर द्वारा सड़क से पाकिस्तान का झंडे के हटाने पर लोगों ने उससे गालीगलौज और मारपीट की। माफी मांगने के बाद भी नहीं छोड़ा। जबरन भारत माता की जय के नारे लगवाए। साथ ही सड़क पर झंडा रखकर उस पर पेशाब तक कराया। फिर इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
रोरावर क्षेत्र के एक इलाके में रहने वाले 12 वर्षीय किशोर एक स्कूल में नौवीं का छात्र है। सोमवार दोपहर को वह स्कूल से लौट रहा था। रास्ते में रसलगंज चौराहे पर व्यापारी व अन्य लोग सड़क पर पाकिस्तान का झंडा रखकर विरोध जता रहे थे। किशोर ने झंडे को उठाकर किनारे रख दिया। इसी बात पर लोगों ने उसे घेर लिया और मारपीट कर दी। किशोर ने कहा कि दोस्तों के कहने पर उसने ऐसा कर दिया। वह हाथ जोड़कर माफी मांगते हुए छोड़ने की गुहार लगाता रहा। लेकिन, लोग उसे बुरा-भला सुनाते रहे। इसके बाद उसका कॉलर पकड़कर सड़क पर ले गए। वहां उसी से सड़क पर दोबारा झंडा बिछवाया। सबके सामने पेशाब करवाई। इसका वीडियो भी बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।