अब शुरू होगा स्नातक में प्रवेश का घमासान
Aligarh News - - यूपी बोर्ड, आईसीएसई और सीबीएसई के बाद घमासान - मेधावी छात्रों की नजर

- यूनिवर्सिटी इस महीने के अंत तक शुरू करेगी प्रवेश प्रक्रिया - आर्ट के मुकाबले साइंस स्ट्रीम की आधी सीटें, बीएससी में प्रवेश की रहेगी चुनौती फोटो अलीगढ़ । कार्यालय संवाददाता यूपी बोर्ड, आईसीएसई और सीबीएसई बोर्ड का परिणाम जारी होने के बाद अब स्नातक में प्रवेश को घमासान शुरू हो चुका है। एक ओर राजा महेंद्र प्रताप विवि द्वारा वेब रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया है। वहीं एएमयू द्वारा भी स्नातक प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा करा ली गई है। दोनों विवि के बाद शहर में मात्र तीन महाविद्यालयों की दौड़ शुरू हो गई है। यूपी बोर्ड इंटर में इस वर्ष 38 हजार से अधिक विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए है।
सीबीएसई व सीआईसीएसई का रिजल्ट भी जारी हो चुका है, जिसमें करीब 14 हजार बच्चे हैं। काफी विद्यार्थी जेईई, नीट यूजी एनडीए, सीए, सीएर व अन्य परीक्षाओं में भी बैठे हैं, उन्होंने अपने पहले ही तय कर लिया था कि वह स्नातक के पारंपरिक पाठ्यक्रमों की पढ़ाई नहीं करेंगे। बाकी बचे छात्रों के लिए राजा महेंद्र प्रताप विवि, धर्मसमाज महाविद्यालय, श्री वार्ष्णेय कॉलेज और टीका राम महाविद्यालय ही विकल्प बचा हुआ है। इन महाविद्यालयों बीए, बीएससी, बीकाम व व्यावयायिक पाठ्यक्रमों में सीटों की स्थिति जारी कर दी गई है। आरएमपीयू में 1560 सीटों पर आवेदन शुरू स्नातक में प्रवेश लेने वाले छात्रों के लिए इस वर्ष अच्छी खबर है कि राजा महेंद्र प्रताप विवि परिसर में छात्रों का प्रवेश लिया जा रहा है। विवि में स्नातक के 26 पाठ्यक्रम मौजूद हैं। जिनकी कुल 1560 सीटें उपलब्ध हैं। विवि में बीए हिन्दी, राजनीति शास्त्र, समाजशास्त्र, अंग्रेजी, संस्कृत, अर्थशास्त्र, मनोविज्ञान, गृह विज्ञान, भूगोल, रक्षा एवं स्ट्रेटजिक अध्ययन, शिक्षा शास्त्र, प्राचीन इतिहास, पुरातत्व संस्कृति विभाग, मध्य कालीन एवं आधुनिक इतिहास में प्रवेश लिया जाएगा। वहीं बीएससी गणित, कंप्यूटर साइंस, जैव प्रौद्योगिकी, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, प्राणी विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, पर्यावरण विज्ञान, बीएससी कृषि सस्य विज्ञान, अनुवांशिकी एवं पादप प्रजनन विभाग, बीएससी पादप रोग विभाग, बीकॉम में प्रवेश लिया जाएगा। डीएस कॉलेज एलएलबी : 264 बीए एनईपी: 780 बीएससी एनईपी : 720 बी कॉम एनईपी : 240 बीबीए : 120 बीसीए : 120 बी कॉम वोके. : 120 बीए एलएलबी : 180 बीएससी हो.सां. : 60 बी. वोके. आईटी: 60 बी. वोके रिटेल : 60 बीएफए : 60 एसवी कॉलेज बीए - 780 बीएससी - 320 बी.कॉम - 240 बीबीए - 60 टीआर कॉलेज बीए - 720 बीएससी - 180 बी.कॉम - 180 बीबीए - 60 वर्जन बोर्ड परीक्षा परिणाम आने से पहले ही वेब रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया गया है। छात्र छात्राएं अपने मनचाहे कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस वर्ष से विवि परिसर में भी स्नातक प्रवेश लिया जा रहा है। प्रो. एनबी सिंह, कुलपति आरएमपीयू
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।