Aam Aadmi Party Protests Against Censorship of Film on Jyotirao Phule and Savitribai Phule आप ने ज्योतिबा फुले पर आधारित फिल्म पर रोक हटाने की मांग, Ambedkar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmbedkar-nagar NewsAam Aadmi Party Protests Against Censorship of Film on Jyotirao Phule and Savitribai Phule

आप ने ज्योतिबा फुले पर आधारित फिल्म पर रोक हटाने की मांग

Ambedkar-nagar News - आम आदमी पार्टी ने महात्मा ज्योतिबा फुले और माता सावित्रीबाई फुले के जीवन पर आधारित फिल्म पर सेंसर बोर्ड द्वारा रोक लगाने के खिलाफ धरना दिया और राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा। पार्टी ने इसे अभिव्यक्ति की...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरTue, 22 April 2025 04:47 PM
share Share
Follow Us on
आप ने ज्योतिबा फुले पर आधारित फिल्म पर रोक हटाने की मांग

राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा अम्बेडकरनगर, संवाददाता। महात्मा ज्योतिबा फुले और माता सावित्रीबाई फुले के जीवन और संघर्षों पर आधारित फिल्म पर सेंसर बोर्ड द्वारा रोक लगाने पर आम आदमी पार्टी ने गहरा आक्रोष व्यक्त किया है। अम्बेडकर प्रतिमा के समक्ष धरना देकर राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन तहसीलदार को देकर कार्रवाई की मांग की है।

ज्ञापन में कहा कि यह रोक न केवल अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर आघात है, बल्कि हमारे देश के महान समाज सुधारकों की विचारधारा को दबाने का भी प्रयास है। महात्मा ज्योतिबा फुले और माता सावित्रीबाई फुले ने सदियों से चली आ रही सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ संघर्ष करके शिक्षा, नारी सशक्तिकरण तथा समतामूलक समाज की स्थापना के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित कर दिया था। मौके पर जिलाध्यक्ष बृजेश चौधरी, कौशलेन्द्र प्रताप राय, डॉ राम बरन प्रजापति, संदीप चौधरी, अरुण वर्मा, श्याम कृष्णा वर्मा व अन्य साथ रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।