BJP Inspects Sanitation and Health Facilities in Jalalpur Assembly भाजपाइयों ने समस्याओं की छानबीन की, Ambedkar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmbedkar-nagar NewsBJP Inspects Sanitation and Health Facilities in Jalalpur Assembly

भाजपाइयों ने समस्याओं की छानबीन की

Ambedkar-nagar News - दुलहूपुर में भाजपा की जलालपुर विधानसभा इकाई ने पार्टी के निर्देश पर विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया। वरिष्ठ नेता चंद्रिका प्रसाद के नेतृत्व में नगर जलालपुर की सफाई, नगर पालिका, और सामुदायिक स्वास्थ्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरFri, 11 April 2025 11:36 PM
share Share
Follow Us on
भाजपाइयों ने समस्याओं की छानबीन की

दुलहूपुर। पार्टी के निर्देश पर जलालपुर विधानसभा के भाजपा इकाई ने विभिन्न विभागों में पहुंचकर साफ सफाई, रख-रखाव समेत अन्य समस्याओं के कारण संबंधित की छानबीन की। वरिष्ठ नेता चंद्रिका प्रसाद के नेतृत्व में नगर जलालपुर की साफ सफाई, नगर पालिका, कोतवाली समेत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगपुर का निरीक्षण किया गया। वहां पर पहुंच रहे फरियादी और मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में गहनता से जांच की गई। नगर पालिका कार्यालय में वहां पर साफ सफाई व फरियादियों की समस्या को गंभीरता पूर्वक लेने के लिए कहा गया तथा कोतवाली परिसर में पहुंचकर आने वाले समस्या को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने की बात कही गयी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीज से वार्ता कर अस्पताल से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी हासिल की गई। इस दौरान संजीव कुमार मिश्र, राम किशोर राजभर, विक्की गौतम, संदीप अग्रहरि, बेचन पांडे, मानिकचंद सोनी, कृष्ण गोपाल कसौधन, केशव प्रसाद श्रीवास्तव, महेंद्र प्रताप समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।