Dabang Encroachers Block Public Road in Akbarpur Damage Water Pipeline दबंगों ने खड़ंजा मार्ग उखाड़ कर रास्ता अवरुद्ध किया, Ambedkar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmbedkar-nagar NewsDabang Encroachers Block Public Road in Akbarpur Damage Water Pipeline

दबंगों ने खड़ंजा मार्ग उखाड़ कर रास्ता अवरुद्ध किया

Ambedkar-nagar News - अम्बेडकरनगर में विजय गांव वार्ड के बुढ़ाईपुर में दबंगों ने सार्वजनिक खड़ंजा मार्ग को उखाड़कर अवरुद्ध कर दिया और पेयजल पाइपलाइन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। दीपक तिवारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरMon, 10 March 2025 10:49 PM
share Share
Follow Us on
दबंगों ने खड़ंजा मार्ग उखाड़ कर रास्ता अवरुद्ध किया

अम्बेडकरनगर, संवाददाता। नगर पालिका परिषद अकबरपुर के विजय गांव वार्ड के बुढ़ाईपुर में दबंगों ने सार्वजनकि खड़ंजा मार्ग को उखाड़ कर मार्ग अवरुद्ध कर दिया। इतना ही नहीं पुलिस के रोकने के बाद भी दबंगों ने मार्ग में दीवार भी खड़ी कर दी। इस सार्वजनिक खड़ंजा मार्ग के किनारे से पेयजल की पाइपलाइन भी गई थी उसे भी दबंगों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। दीपक तिवारी ने खड़ंजा मार्ग उखाड़ने व रास्ते में उसी ईंट से दीवार का निर्माण करने की शिकायत गत रविवार को कोतवाली पुलिस को दिया। मौके पर पुलिस ने पहंुच कर मामले को देखा और निर्माण न करने की हिदायत दी। फिर भी दबंगों ने रात्रि में खड़ंजे की ईंट से रास्ते में ही दीवार खड़ी कर दिया। शिकायतकर्ता दीपक तिवारी ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अकबरपुर से मार्ग पर अतिक्रमण करने वाले अज्ञाराम, राहुल, विशाल व आज्ञाराम की पत्नी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करने रास्ते से अतिक्रमण हटवाने की मांग नगर पालिका परिषद ईओ से की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।