DM Takes Strict Action Against Beneficiaries Not Completing Housing Despite Funds आवास का निर्माण पूरा न कराने वालों पर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश, Ambedkar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmbedkar-nagar NewsDM Takes Strict Action Against Beneficiaries Not Completing Housing Despite Funds

आवास का निर्माण पूरा न कराने वालों पर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश

Ambedkar-nagar News - डीएम ने उन लाभार्थियों पर कार्रवाई का मन बनाया है जो प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास योजना का पैसा मिलने के बाद भी आवास निर्माण में रुचि नहीं दिखा रहे हैं। 69 ग्राम पंचायतों में से 57 लाभार्थी अभी तक...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरSat, 24 May 2025 05:24 PM
share Share
Follow Us on
आवास का निर्माण पूरा न कराने वालों पर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश

डीएम की सख्ती पैसा मिलने के बाद भी आवास निर्माण कराने में रुचि नहीं दिखा रहे लाभार्थी प्रशासन ने लाभार्थियों को चिंहित कर कड़ी कार्रवाई का मन बनाया इंदईपुर, संवाददाता। विकासखंड बसखारी अंतर्गत ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास के ऐसे लाभार्थी जो आवास का पैसा मिलने के बाद भी अपना आवास पूर्ण कराने में कोई रुचि नहीं दिखा रहे हैं। ऐसे लाभार्थियों पर प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई का मन बना लिया है। जिलाधिकारी ने लाभार्थियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करवाने का निर्देश दिया है। विकास खंड बसखारी में 69 ग्राम पंचायत हैं। कुल 57 लाभार्थी पैसा मिलने के बाद भी अभी तक अपना आवास पूर्ण नहीं कर सके हैं।

किसी की नींव तक तो किसी की दीवार खड़ी होकर पड़ी हुई है। विकासखंड बसखारी में वर्ष 2016-17 से लेकर अब तक 6802 प्रधानमंत्री आवास तथा 391 मुख्यमंत्री आवास आवंटित किया गया है, लेकिन अभी तक 6768 प्रधानमंत्री आवास तथा 368 मुख्यमंत्री आवास पूर्ण हुआ है। मौजूदा समय में 34 प्रधानमंत्री आवास तथा 23 मुख्यमंत्री आवास अपूर्ण पाए गए हैं। आवास को लेकर शासन तथा सीएम डैशबोर्ड पर लगातार आवास की समीक्षा की जा रही है। समीक्षा में आवास अपूर्ण होने के चलते जनपद के अधिकारियों की भी किरकिरी हो रही है। विभागीय अधिकारियों केबार बार चेतावनी व नोटिस देने के बावजूद लाभार्थी आवास पूर्ण कराने में रुचि नहीं ले रहे हैं। ‘25 मई तक लाभार्थियों को आवास अपूर्ण दशा में ऐसे लाभार्थियों के खिलाफ संबंधित थानों में मुकदमा पंजीकृत करवाया जाएगा। दिनेश राम, बीडीओ बसखारी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।