National Safe Motherhood Day Celebrating Kasturba Gandhi s Birthday and Enhancing Maternal Care आज मनाया जाएगा राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस, Ambedkar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmbedkar-nagar NewsNational Safe Motherhood Day Celebrating Kasturba Gandhi s Birthday and Enhancing Maternal Care

आज मनाया जाएगा राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस

Ambedkar-nagar News - अम्बेडकरनगर में शुक्रवार को राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस मनाया जाएगा। यह दिन कस्तूरबा गांधी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में 11 अप्रैल को मनाया जाता है। इसका उद्देश्य गर्भावस्था और प्रसव के दौरान माताओं...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरFri, 11 April 2025 12:50 AM
share Share
Follow Us on
आज मनाया जाएगा राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस

अम्बेडकरनगर, संवाददाता। शुक्रवार को राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस है। यह दिवस हर साल 11 अप्रैल को मनाया जाता है। 11 अप्रैल को राष्ट्र पिता महात्मा गांधी की पत्नी कस्तूरबा गांधी का जन्मदिन है। साल 2003 में भारत सरकार ने कस्तूरबा गांधी के जन्मदिन को राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस घोषित किया था। राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य गर्भावस्था के दौरान और प्रसव के बाद माताओं को बेहतर चिकित्सीय सुविधा के साथ उनका उचित देखभाल करना है। उचित स्वास्थ्य देखभाल न होने से गर्भावस्था की एवं प्रसव में जटिलताओं के कारण होने वाली माता और शिशु की मृत्यु को कम करना है। इसमें कमी लाने और स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए ही राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाया जाता है। इस साल के राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस को और प्रभावी ढंग से लागू करने पर की रणनीति स्वास्थ्य विभाग ने बनाई है। दिवस के एक दिन पूर्व सीएमओ कार्यालय में बैठक हुई। बैठक में डिप्टी सीएमओ डॉ रामानंद सिद्धार्थ, जिला मातृत्व सलाहकार शोभा सिंह और डॉ स्नेहा गौतम ने जागरूकता पर जोर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।