Transport Association Meeting Discusses Truck Owners Rights and Issues ट्रक मालिकों को माल ढुलाई का उचित रेट मिले: आलोक, Ambedkar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmbedkar-nagar NewsTransport Association Meeting Discusses Truck Owners Rights and Issues

ट्रक मालिकों को माल ढुलाई का उचित रेट मिले: आलोक

Ambedkar-nagar News - अम्बेडकरनगर में ट्रांसपोर्ट बेलफेयर एसोसिएशन की बैठक हुई। बैठक में ट्रक मालिकों के हकों और समस्याओं पर चर्चा की गई। निर्णय लिया गया कि बिना परिमिट के गाड़ी जिले में प्रवेश नहीं कर पाएगी। ट्रांसपोर्ट...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरFri, 11 April 2025 12:44 AM
share Share
Follow Us on
ट्रक मालिकों को माल ढुलाई का उचित रेट मिले: आलोक

अम्बेडकरनगर, संवाददाता। ट्रांसपोर्ट बेलफेयर एसोसिएशन की बैठक जिलाध्यक्ष आलोक सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में ट्रक मालिकों के हकों और मौजूदा समस्यओं पर चर्चा की गई। निर्णय लिया गया कि अब बिना परिमिट के कोई भी गाड़ी जिले में प्रवेश नहीं कर पाएगी। जिलाध्यक्ष ने कहा कि ट्रांसपोर्ट कारोबार से जुड़े नियमों का पालन अनिवार्य है। ताकि स्थानीय ट्रक मालिकों को नुकसान न हो औ अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने कहा कि माल ढुलाई के लिए ट्रक मालिकों को उचित रेट मिलना चाहिए। किसी भी तरह का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बैठक में संगठन को मजबूत बनाने की रणनीति तय की गई। बैठक में अली कौशर, अखिलेश शुक्ला, कपिलदेव वर्मा, अखिलेश सिंह, अवणेश सिंह, विकास लखमानी, राम मुहर यादव, दुर्गेश सिं, प्रज्ञा सिंह, सूरज सिंह, निक्कू सिंह, शिवशंकर यादव, भोले तिवारी, पप्पू यादव, राम मिलन यादव, शशांक शेखर, हिमांशु, राजू सिंह, शुभम, अजय, अवधेश, मनोज, डब्बू सिंह व अन्य लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।