Supreme Court Committee Visits Controversial Land Near Hyderabad University Amid Protests सुप्रीम कोर्ट समिति ने किया विवादित जमीन का दौरा, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsSupreme Court Committee Visits Controversial Land Near Hyderabad University Amid Protests

सुप्रीम कोर्ट समिति ने किया विवादित जमीन का दौरा

हैदराबाद विश्वविद्यालय से लगी 400 एकड़ विवादित जमीन पर तेलंगाना सरकार के निर्माण कार्य की योजना को लेकर छात्र संघ ने विरोध प्रदर्शन किया। सुप्रीम कोर्ट ने समिति को 16 अप्रैल से पहले जमीन का दौरा कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 11 April 2025 12:44 AM
share Share
Follow Us on
सुप्रीम कोर्ट समिति ने किया विवादित जमीन का दौरा

हैदराबाद, एजेंसी हैदराबाद विश्वविद्यालय से लगी जमीन पर चल रहे विवाद के बीच सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त समिति ने कांचा गाचिबोवली में विवादित जमीन का दौरा किया।

तेलंगाना सरकार द्वारा कांचा गाचिबोवली में हैदराबाद विश्वविद्यालय से लगी 400 एकड़ जमीन पर निर्माण कार्य की योजना के बाद विश्वविद्यालय छात्र संघ द्वारा जोरदार प्रदर्शन शुरू कर दिए गए थे। अब इस मामले की सुनवाई तेलंगाना उच्च न्यायालय व सुप्रीम कोर्ट में हो रही है।

सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से निर्माण के लिए बड़ी संख्या में पेड़ों को काटने की अति आवश्यक्ता के बारे में पूछते हुए आगे की कार्यवाही पर रोक लगा दी थी। साथ ही केंद्रीय अधिकार प्राप्त समिति (सीईसी) को 16 अप्रैल से पहले उस स्थान का दौरा कर रिपोर्ट देने के लिए कहा था।

इसी क्रम में समिति ने विवादित जमीन का दौरा किया और इस दौरान विभिन्न छात्र संगठनों व सरकारी अधिकारियों से उनके विचार जानें। छात्र संघ अध्यक्ष उमेश आंबेडकर ने कहा कि संघ ने समिति के सामने अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की है। उन्होंने आरोप लगाया कि संघ को समिति से कैंपस परिसर में नहीं मिलने दिया गया। इसलिए उन्होंने परिसर के बाहर मिलकर अपना पक्ष रखा।

छात्रों व सरकारी अधिकारियों के साथ ही भाजपा सांसदों व बीआरएस प्रतिनिधिमंडल ने भी समिति के सामने अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।