सीएम डैशबोर्ड की रैंकिंग में जिले को प्रदेश में दूसरा स्थान मिला
Ambedkar-nagar News - अम्बेडकरनगर जिले ने सीएम डैशबोर्ड में द्वितीय स्थान तथा विकास कार्यों में तृतीय स्थान प्राप्त किया है। जिलाधिकारी अविनाश ने इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त की और अधिकारियों की सराहना की। पिछले दो वर्षों में...

अम्बेडकरनगर। जिलाधिकारी अविनाश के नेतृत्व में सीएम डैशवोर्ड की रैंकिंग में जिले को दूसरा स्थान तथा विकास कार्यों की रैंकिंग में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से प्रत्येक माह प्रदेश के सभी जिलों की रैंकिंग की जाती है तथा सभी योजनाओं की प्रति विभागवार दर्ज की जाती है। इसी क्रम में मार्च की रैंकिंग में जिले को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है। जिलाधिकारी ने इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए मुख्य विकास अधिकारी सहित समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि विगत दो वर्षों से सीएम डैशबोर्ड की रैंकिंग में जनपद को प्रदेश में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान मिल रहा है जो सभी अधिकारियों के समन्वय से सुनिश्चित हो रहा है। इससे यह साबित होता है कि जिले में शासन की योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शन को और बेहतर करने के लिए और कठिन परिश्रम की जरूरत है। मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला ने कहा कि जिले में यह रैंकिंग जिलाधिकारी के निर्देशन में और सबके सामूहिक प्रयास का परिणाम है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।