Severe Weather Devastates Farmers in Madhepura - Crop Damage Report आंधी व बारिश से गेहूं और मक्का फसल को क्षति, Madhepura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhepura NewsSevere Weather Devastates Farmers in Madhepura - Crop Damage Report

आंधी व बारिश से गेहूं और मक्का फसल को क्षति

मधेपुरा में मौसम ने किसानों की फसल को भारी नुकसान पहुंचाया है। आंधी और तेज बारिश से मक्का और गेहूं की फसलें प्रभावित हुई हैं। सैकड़ों एकड़ खेतों में कटाई के बाद रखी गेहूं फसल बर्बाद हो रही है। किसानों...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराFri, 11 April 2025 05:15 AM
share Share
Follow Us on
आंधी व बारिश से गेहूं और मक्का फसल को क्षति

मधेपुरा, हन्दिुस्तान प्रतिनिधि। जिले में मौसम की बेरूखी ने किसानों की कमर तोड़ दी है। आंधी और तेज बारिश ने खेतों में लहलहाते मक्का के पौधे और तैयार हो चुकी गेहूं की फसल को भारी क्षति पहुंचायी है। सैकड़ों एकड़ खेतों में काटकर रखे गए गेहूं की फसल मूसलाधार बारिश में भींगकर बर्बाद होने की स्थिति में है। जबकि खेतों में लहलहाते मक्का के पौधे आंधी चपेट में आने से गिर कर बर्बाद हो गया है। गौरतलब है कि इस साल गेहूं की फसल अच्छी होने की उम्मीद से किसान काफी खुश थे और बेहतर आमदनी की उम्मीद लगाए बैठे थे। लेकिन मौसम की मार से किसानों की उम्मीदों पर पानी फिर गया है। किसानों का कहना है कि पानी में भींगने के बाद अगर तेज धूप निकल जाता है तो कुछ हद तक गेहूं फसल को सुरक्षित किया जा सकता है। लेकिन पिछले 24 घंटे से रूक-रूक कर बारिश का प्रकोप जारी है। जिला कृषि पदाधिकारी रीतेश रंजन ने बताया कि 62 फीसदी गेहूं फसल की कटनी हो चुकी है। काटकर खेत में रखे गए फसल को नुकसान हो सकता है। लेकिन खेत में लगा हुआ है उसको कोई नुकसान नहीं होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।