Tragic Accident Claims Lives of Father and Son on NH 27 परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsTragic Accident Claims Lives of Father and Son on NH 27

परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन

दरभंगा में एनएच 27 पर शोभन बाइपास मोड़ के पास एक हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई। वे पंडाल बनाने का काम कर घर लौट रहे थे, तभी उनकी बाइक एक ट्रक की चपेट में आ गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाFri, 11 April 2025 05:15 AM
share Share
Follow Us on
परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन

दरभंगा। एनएच 27 पर शोभन बाइपास मोड़ के पास हादसे में पिता-पुत्र की मौत की जानकारी मिलते मृतक के परिजनों के अलावा दर्जनों ग्रामीण डीएमसीएच पहुंच गए। वहां मृतकों के परिजनों के चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया। परिजनों ने बताया कि तीनों पंडाल बनाने का काम कर सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के भरहुल्ली गांव से बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान शोभन बाइपास मोड़ से सौ मीटर पहले पुल के पास बाइक ट्रक की चपेट में आ गई। बेंता थाने की पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मब्बी थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल से तीनों को डीएमसीएच पहुंचाया गया। वहीं, पिता-पुत्र को मृत घोषित कर दिया गया। जख्मी का इलाज चल रहा है। दोनों शवों शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है। आगे की कारवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।