पिता-पुत्र की मौत से गांव में शोक की लहर, घरों में नहीं जले चूल्हे
बहेड़ी के अटही गांव में एक सड़क दुर्घटना में पिता लाल बचन मंडल और उनके बेटे लाल मंडल की मौत हो गई। तीनों लोग एक ही बाइक पर सवार थे जब अज्ञात ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। घटना के बाद गांव में शोक की लहर है,...

बहेड़ी। प्रखंड की अटहर दक्षिणी पंचायत के अटही गांव के स्व. रामखेलावन मंडल के 50 वर्षीय पुत्र लाल बचन मंडल तथा उनके 22 वर्षीय पुत्र लाल मंडल की सड़क दुर्घटना में मौत की जानकारी मिलते ही गांव में शोक की लहर छा गयी। स्थानीय समाजसेवी जयनारायण यादव ने बताया कि तीनों लोग भरहुल्ली गांव से एक ही बाइक पर सवार होकर अपने गांव लौट रहे थे। सुबह चाय पीने के बाद वे घर के लिए निकले थे। रास्ते में मब्बी थाना क्षेत्र के एनएच शोभन बाईपास मोड़ के पास अज्ञात ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। इससे लाल मंडल और उनके पिता की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि भजन मंडल गंभीर रूप से घायल हो गया। तीनों व्यक्ति टेंट लगाने व खोलने के काम में मजदूर का काम करते थे।
बुधवार की देर रात को मुजफ्फरपुर के बलिया गांव में काम खत्म होने के बाद लाल मंडल अपनी ससुराल सिंहवाड़ा के भरहुल्ली गांव में रुक गया था। लाल मंडल तीन भाई और दो बहनों में सबसे बड़ा था। एक साल पहले ही उसकी शादी रीता देवी से हुई थी। सूत्रों के मुताबिक वह दो-तीन महीने की गर्भवती है। डीएमसीएच में पोस्टमार्टम के बाद दोनों पिता-पुत्र के शवों का गुरुवार की देर शाम को गांव के पास कमलपुर घाट में अंतिम संस्कार कर दिया गया।
सिर पटक-पटककर रो रही थी गर्भवती पत्नी : इस घटना की सूचना मिलते ही मृतक की गर्भवती पत्नी रीता देवी सिर पटक-पटककर रो रही थी। अपने पति व पुत्र की एक साथ मौत होने से लाल बचन मंडल की दव्यिांग पत्नी जीवछी देवी का रो-रोकर बुरा हाल था। अपने भाई व पिता की मौत की खबर से गुलाब मंडल, सदानंद मंडल, लाडली कुमारी, चन्द्रमुखी कुमारी सहित अन्य परिजन चीत्कार मारकर रो रहे थे। बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने मृतकों के घर पहुंचकर परिजनों को ढाढ़स बंधाया। इस घटना से पूरे गांव के लोग मर्माहत हैं। किसी के घर में चूल्हा नहीं जला। प्रखंड कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के सदस्य रव्द्रिर चौपाल व पंसस रामगनी देवी ने भी परिजनों को सांत्वना दी।
आश्रितों को मुआवजा देने की मांग : मानवाधिकार संरक्षण प्रतष्ठिान के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार चौधरी ने दोनों मृतकों के निकटतम आश्रितों को हिट एंड रन के तहत अनुग्रह अनुदान, मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन व असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को मिलने वाली सहायता राशि दिलाने की मांग मुख्यमंत्री व डीएम से की है। साथ ही मृतकों के परिजनों को कम से कम 10 लाख रुपये सहायता राशि देने की मांग सरकार से की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।