Successful Pediatric Surgery on 7-Month-Old in Muzaffarpur Super Specialty Hospital सात माह के बच्चे के फेफड़े में फंसी थी आंत, सुपर स्पेशियलिटी में सफल ऑपरेशन, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsSuccessful Pediatric Surgery on 7-Month-Old in Muzaffarpur Super Specialty Hospital

सात माह के बच्चे के फेफड़े में फंसी थी आंत, सुपर स्पेशियलिटी में सफल ऑपरेशन

मुजफ्फरपुर के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में सात महीने के बच्चे का ऑपरेशन किया गया। बच्चा समस्तीपुर का रहने वाला है और उसके फेफड़ों में आंत फंसी हुई थी। ऑपरेशन डेढ़ घंटे चला और बच्चा अब पूरी तरह स्वस्थ...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 11 April 2025 05:15 AM
share Share
Follow Us on
सात माह के बच्चे के फेफड़े में फंसी थी आंत, सुपर स्पेशियलिटी में सफल ऑपरेशन

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एसकेएसमीएच स्थित सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में गुरुवार को सात महीने की बच्चे का ऑपरेशन पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग में किया गया। ऑपरेशन विभाग के अध्यक्ष डॉ. आशुतोष कुमार और सर्जन डॉ. नरेंद्र कुमार ने मिलकर किया। बच्चा समस्तीपुर का रहने वाला है। जन्म से ही उसके फेफड़े में आंत फंस हुई थी।

डॉ. आशुतोष ने बताया कि सुपर स्पेशियलिटी में पहली बार सात महीने के बच्चे का ऑपरेशन किया गया है। इस ऑपरेशन में एनेस्थिसिया विभाग के डॉ. नरेंद्र ने भी सहयोग किया। बताया कि फेफड़े में आंत फंसी होने से बच्चे को बार-बार निमोनिया हो रहा था। समस्तीपुर में बीमारी का पता नहीं चल रहा था। यहां बच्चे का एक्स-रे कराया गया तो छाती में आंत फंसी हुई दिखाई दी। इसके बाद बच्चे का सुपर स्पेशियलिटी में ऑपरेशन किया गया जो डेढ़ घंटे चला। बच्चा अब पूरी तरह से स्वस्थ है। डॉ. आशुतोष ने बताया कि बुधवार को भी एक बच्चे का का ऑपरेशन किया गया था। बच्चे ने कील निगल ली थी। जांच कराने पर बच्चे के पेट में कील नजर आई थी। जांच रिपोर्ट आने के बाद बच्चे का ऑपरेशन हुआ। दोनों बच्चे पूरी तरह से स्वस्थ हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।