बारिश से बदली हवा, ग्रीन जोन में शहर
मुजफ्फरपुर में बारिश के कारण हवा में सुधार हुआ है। शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) ग्रीन जोन में पहुंच गया है, जिसमें अधिकतम AQI 47 और न्यूनतम 17 रहा। विशेषज्ञों के अनुसार, बारिश के चलते धूल कणों...

मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता बारिश के कारण बदली हवा ने गुरुवार को शहरवासियों को राहत दी। वायु प्रदूषण के लिहाज से पूरा शहर ग्रीन जोन में रहा। हवा में धूल-कण खत्म हो गया। सबसे बेहतर स्थिति एमआईटी/दाउदपुर कोठी इलाके में रही। अधिकतम एक्यूआई 47 और न्यूनतम 17 रहा। एक दिन पहले बीते बुधवार को शहर के कलेक्ट्रेट इलाके में सुबह 4 बजे से 11 बजे दिन तक कुल आठ घंटों तक एक्यूआई (वायु गुणवत्ता सूचकांक) का मीटर आधिकतम 500 पर दर्ज किया गया था। हालांकि, अगले दिन अधिकतम एक्यूआई सौ से भी नीचे ग्रीन जोन में आ गया। एक्सपर्ट के मुताबिक बारिश के कारण सड़कों पर धूल उड़ना बंद हो गया है। सड़क किनारे स्थित पेड़-पौधे पर जमा धूल भी धूल गया है। इन परिस्थितियों के बीच लोगों को अधिकतर इलाकों में लोगों को शुद्ध हवा मिल रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।