व्यापारी से मांगी एक लाख की चौथ, न देने पर धमकी
Aligarh News - अलीगढ़ के देहलीगेट क्षेत्र में कपड़ा व्यापारी ने दो भाइयों समेत तीन के खिलाफ चौथ वसूली का मुकदमा दर्ज कराया है। व्यापारी ने आरोप लगाया कि पिछले एक साल से उसे धमकी दी जा रही थी और हाल ही में एक लाख रुपए...

- देहलीगेट क्षेत्र के कपड़ा व्यापारी ने दो सगे भाइयों समेत तीन के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा - एक साल से चौथ वसूली के लिए धमकी देने का व्यापारी ने लगाया आरोप
अलीगढ़। हिन्दुस्तान संवाद
देहलीगेट थाना क्षेत्र के हीरा नगर में कपड़ा व्यापारी से शातिर ने एक लाख रुपए की चौथ की मांग कर दी। विरोध करने पर धमकी दे डाली। एक साल पहले भी आरोपी व्यापारी के परिवार के साथ मारपीट कर चुका है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दो भाइयों समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।
हीरा नगर निवासी दिनेश कुमार कपड़ा व्यापारी हैं। उन्होंने थाने में दर्ज कराए मुकदमे में कहा है कि इलाके का ही एक युवक आए दिन चौथ की मांग करता है। बीते पांच अप्रैल की रात करीब नौ बजे आरोपी अपने साथियों के साथ घर पर पहंुच गया। एक लाख रुपए चौथ की मांग कर दी। विरोध करने पर हत्या करने और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे डाली। कहा कि एक हफ्ते में रुपयों का इंतजाम कर लो,नहीं तो अंजाम बुरा होगा। वारदात के बाद आरोपी मौके से भाग गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी राहुल,सत्येन्द्र और रोहित उर्फ चटनी निवासी हीरा नगर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी रामेन्द्र शुक्ला ने बताया कि व्यापारी से चौथ मांगने का मामला सामने आया था। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।