मारपीट में घायल वृद्ध की इलाज के दौरान मौत, परिजनों ने लगाया जाम
Bareily News - बिशारतगंज/अलीगंज। मारपीट में घायल एक वृद्ध की इलाज के दौरान मौत हो गई। गुस्साए परिजनों ने रम्पुरा - अलीगंज मार्ग पर जाम लगा दिया। पुलिस के आरोपियों की

बिशारतगंज/अलीगंज।
मारपीट में घायल एक वृद्ध की इलाज के दौरान मौत हो गई। गुस्साए परिजनों ने रम्पुरा-अलीगंज मार्ग पर जाम लगा दिया। पुलिस के आरोपियों की गिरफ्तारी के आश्वासन दिया, जिस पर आधा घंटे के बाद जाम खुल सका।
गांव जलालनगर के उम्मीद खान उम्र 56 साल अपने भाई शाहनवाज खान के साथ बेहटा बुजुर्ग गांव के तिराहे पर एक टेंट हाउस पर सोमवार की सुबह लगभग 10 बजे गांव के ही रईस अहमद, अमीर अहमद तथा तसव्वर से बातचीत कर रहे थे, तभी कहासुनी हो गई। इसी बीच रईस अहमद, अमीर अहमद और तसव्वर ने उम्मीद खान पर लाठी डंडों से जानलेवा हमला कर पिटाई कर दी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायल उम्मीद खान को सीएचसी मझगवां भेज दिया। उम्मीद खान को भोजीपुरा मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया, जहां उनकी बुधवार को मौत हो गई। हमलावरों की गिरफ्तारी न करने से नाराज मृतक के परिजन तथा ग्रामीणों ने हठयोगी बाबा विजय देवनाथ के साथ रम्पुरा-अलीगंज मार्ग की बिशारतगंज पश्चिम रेलवे क्रॉसिंग पर रोड जाम कर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू कर दी। थाना प्रभारी सतीश कुमार ने काफी देर तक बाबा विजय देवनाथ तथा ग्रामीणों को समझाया। बाद में शुक्रवार तक हमलावरों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिए जाने पर जाम खुल सका।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।