जमुआ के रतनपुरा का धान गोदाम दूसरे दिन रहा सील
जमुआ प्रखंड के रतनपुरा में एक निजी धान गोदाम सील किया गया। खोरीमहुआ के एसडीओ अनिमेष रंजन ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की थी। गोदाम में मिड डे मील के अवैध चावल के कारोबार की सूचना मिली थी। संचालक...

रेम्बा, प्रतिनिधि। जमुआ प्रखंड के कोडरमा-जमुआ मुख्य मार्ग के किनारे रतनपुरा में स्थित निजी धान गोदाम गुरुवार को सील रहा। यहां यह बता दें कि खोरीमहुआ के एसडीओ अनिमेष रंजन ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार शाम उक्त निजी धान गोदाम में छापेमारी की थी। बताया जाता है कि उक्त धान गोदाम में धान खरीद की आड़ में मिड डे मील के अवैध चावल के कारोबार की गुप्त सूचना पदाधिकारी को मिल रही थी। इसी आलोक में छापेमारी की गई। अंधकार होने के कारण एसडीओ ने जमुआ बीडीओ को गोदाम सील करने का निर्देश दिया था ताकि अगले दिन व्यापक स्तर पर जांच की जा सके। गुरुवार सरकारी छुट्टी के कारण जांच पूरी नहीं हो सकी। लिहाजा गोदाम सील ही रहा।
संचालक ने बताया आरोप झूठा: इस बाबत उक्त धान गोदाम के संचालक रोशन कुमार ने बताया कि हॉकर द्वारा गांव-गांव में घूम-घूम कर धान, चावल, मडुवा, खुद्दी सहित अन्य ग्रामीण उत्पाद खरीदा जाता है। वैसे हॉकरों से वे ग्रामीण कृषि से जुड़े उत्पादों को खरीदते और बेचते हैं। उक्त रोजगार के द्वारा वे अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। ऐसे में सरकारी खाद्यानों की खरीद बिक्री से उनका कोई लेना-देना नहीं है। संप्रत्ति गोदाम सील है और पूरी जांच के बाद ही पता चल सकेगा कि उक्त स्थान में मिड डे मील के चावल का धंधा हो रहा है या नहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।