हनुमान जन्मोत्सव के दूसरे दिन निकाली प्रभात फेरी
Amroha News - मंडी धनौरा। पांच दिवसीय श्रीहनुमान जन्मोत्सव के दूसरे दिन गुरुवार को नगर के मुख्य मार्गों से प्रभात फेरी निकाली गई। श्रीबालाजी धाम पर रामचरित मानस

पांच दिवसीय श्रीहनुमान जन्मोत्सव के दूसरे दिन गुरुवार को नगर के मुख्य मार्गों से प्रभात फेरी निकाली गई। श्रीबालाजी धाम पर रामचरित मानस का अखंड पाठ भी शुरू हुआ। श्रीबालाजी भक्त मंडल सोसायटी के संयोजन में स्थानीय कंचन बाजार स्थित प्राचीन श्रीरामजानकी मंदिर बालाजी धाम से प्रभातफेरी का शुभारंभ हुआ। श्रद्धालु भजन-कीर्तन का गायन करते हुए चल रहे थे। प्रभात फेरी कंचन बाजार, हरदेव बाजार, अग्रसेन बाजार, सब्जी मंडी, पुराना स्टेट बैंक, नुक्कड़ शिव मंदिर आदि स्थानों से होती हुई श्रीबालाजी धाम पहुंचकर संपन्न हुई। इसके बाद श्रीरामचरित मानस का अखंड पाठ शुरू हुआ। इस दौरान शिवकुमार वर्मा, नरेंद्र अग्रवाल, हितेश मांगलिक, विनोद अरोड़ा, भोलेशाह, सुमित अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, रेनू, नीति, पूनम, शिखा, उषा, सीमा, प्रभा, सिंपल, पूजा, ललीता, अनीता आदि श्रद्धालु मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।