Migrant Worker Sanjay Chaudhary Dies in Gujarat Family Faces Financial Crisis घोसे गांव के प्रवासी मजदूर की गुजरात में मौत, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsMigrant Worker Sanjay Chaudhary Dies in Gujarat Family Faces Financial Crisis

घोसे गांव के प्रवासी मजदूर की गुजरात में मौत

देवरी थाना क्षेत्र के घोसे गांव के प्रवासी मजदूर संजय चौधरी की मोरवी, गुजरात में अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। वह 15 साल से कंपनी में काम कर रहा था। संजय की पत्नी, तीन छोटे बच्चे और वृद्ध माता के...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहFri, 11 April 2025 05:24 AM
share Share
Follow Us on
घोसे गांव के प्रवासी मजदूर की गुजरात में मौत

देवरी, प्रतिनिधि। देवरी थाना क्षेत्र के घोसे गांव के प्रवासी मजदूर संजय चौधरी की बुधवार रात गुजरात के मोरवी में मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद पीड़ित परिवार के सदस्यों में मातम पसर गया। इस संबंध में बताया गया कि घोसे गांव के नारायण महथा के पुत्र संजय चौधरी 41 साल, गुजरात के मोरवी में करीब 15 साल से रहकर कम्पनी में डीजी सप्लाई ऑपरेट का काम कर अपने परिवार का भरन पोषण करता था। बुधवार की रात में उसकी अचानक तबीयत बिगड़ गई। जहां साथ में काम रहे अन्य सहयोगियों ने उसे नजदीकी अस्पताल ले गये। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से आहत परिजनों ने गुरुवार को बताया कि संजय होली पर्व में अपने गांव आया था। 1 अप्रैल को वह अपने घर से गुजरात स्थित अपने कंपनी में ड्यूटी पर गया था। बताया कि संजय अपने घर परिवार का कमाऊ सदस्य था। इस प्रकार की आकस्मिक घटना के बाद उसकी पत्नी, तीन छोटे छोटे बच्चे व वृद्ध माता के समक्ष आर्थिक संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।