Scuffle in Sambhal Scooty Rider Attacked by DCM Passengers डीसीएम सवारों ने स्कूटी सवार को पीटा, केस दर्ज, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsScuffle in Sambhal Scooty Rider Attacked by DCM Passengers

डीसीएम सवारों ने स्कूटी सवार को पीटा, केस दर्ज

Sambhal News - संभल में नखासा थाना क्षेत्र में स्कूटी सवार नफीस के साथ डीसीएम में सवार लोगों ने मारपीट की, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने नफीस को जिला अस्पताल भेजा और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। घटना के बाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलFri, 11 April 2025 05:12 AM
share Share
Follow Us on
डीसीएम सवारों ने स्कूटी सवार को पीटा, केस दर्ज

संभल। नखासा थाना क्षेत्र में स्कूटी सवार के साथ डीसीएम में सवार लोगों ने मारपीट की। जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल भेजा और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। असमोली क्षेत्र के गांव सदीरनपुर निवासी नफीस गुरुवार शाम को स्कूटी पर सवार होकर किसी काम से संभल आ रहा था। परियावली अड्डे पर डीसीएम सवार लोगों से कहासुनी हो गई। नफीस जब नाहरठेर गांव में पहुंचा, तो डीसीएम सवार लोगों ने स्कूटी रुकवा ली और नफीस के साथ मारपीट की। सूचना पाकर पुलिस पहुंच गई लेकिन आरोपी मौका पाकर भाग गए। पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया और तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली। थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह ने बताया कि मारपीट के मामले में डीसीएम चालक आसिफ और नाहरठेर निवासी वसीम, सलमान व तसलीम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।