Private School Operators Arbitrary Practices Burden Parents in New Academic Session स्कूल संचालकों की मनमानी से अभिभावक परेशान, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsPrivate School Operators Arbitrary Practices Burden Parents in New Academic Session

स्कूल संचालकों की मनमानी से अभिभावक परेशान

Badaun News - कुंवरगांव में, नवीन शैक्षिक सत्र में, निजी स्कूल संचालकों की मनमानी से अभिभावक परेशान हैं। वे निजी प्रकाशकों की किताबें खरीदने के लिए अभिभावकों पर दबाव बना रहे हैं, जिससे उन्हें भारी आर्थिक बोझ उठाना...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंFri, 11 April 2025 12:45 AM
share Share
Follow Us on
स्कूल संचालकों की मनमानी से अभिभावक परेशान

कुंवरगांव, संवाददाता। नवीन शैक्षिक सत्र में स्कूल संचालकों की मनमानी हावी है। निजी स्कूलों के संचालक निजी प्रकाशकों की किताबें अभिभावकों को निर्धारित बुक स्टॉल से खरीदने का दबाव बनाने में लगे हैं। इससे अभिभावकों पर भारी बोझ पड़ रहा है। अभिभावकों ने मनमानी करने वाले स्कूल संचालकों पर कार्रवाई की मांग की है। प्राइवेट स्कूल संचालकों की किताबों से लेकर ड्रेस तक में 50 से 60 प्रतिशत तक कमीशन दुकानदार से तय होती है। कमीशन के खेल में अभिभावकों पर बोझ बढ़ रहा है। अभिभावक गुड्डू का कहना है कि शिक्षा के नाम पर कमाई का खेल धड़ल्ले से चल रहा है। बच्चों की पढ़ाई और उनके भविष्य की चिंता के कारण मजबूर होकर महंगा कोर्स और महंगी ड्रेस खरीदनी पड़ रही है। अभिभावक महेंद्र, सत्यम, सोनू, उमेश पाल, मोनू, भूपेंद्र ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से मनमानी करने वाले स्कूल संचालकों से कार्रवाई की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।