द्वारका एक्सप्रेसवे को जोड़ रहे चौमा रोड को खोदकर छोड़ा
गुरुग्राम में राजेंद्रा पार्क से द्वारका एक्सप्रेसवे को जोड़ने वाली चौमा रोड को ठेकेदार ने खोदकर काम बंद कर दिया है। इससे 50 हजार परिवारों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोग जाम और...

गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। राजेंद्रा पार्क से द्वारका एक्सप्रेसवे को जोड़ने वाले चौमा रोड को ठेकेदार ने खोदकर काम बंद कर दिया है। सड़क खोदे जाने से राजेंद्रा पार्क की दस कॉलोनियों के 50 हजार परिवार के लोगों को तमाम परेशानियां उठानी पड़ रही है। सड़क खोदकर काम अधर में छोड़ने के कारण दस कॉलोनियों के लोग अपने वाहनों से इस सड़क से द्वारका एक्सप्रेस वे और चौमा होते दिल्ली तक नहीं जा पा रहे हैं। कॉलोनी के लोगों को दौलताबाद फ्लाईओवर वाले रास्ते से होकर द्वारका एक्सप्रेस वे तक पहुंचना पड़ रहा है। इस कारण पूरे राजेंद्रा पार्क में चौमा रोड पर सुबह से शाम तक वाहनों का जाम लगा रहता है। बता दें कि नगर निगम ने विष्णु गार्डन में सीवर की समस्या का स्थायी समाधान करने के लिए विष्णु गार्डन से लेकर गांव सराय अलावर्दी के सीवर ट्रीटमेंट प्लांट तक सीवर लाइन बिछाई जा रही है। निगम ने निजी एजेंसी को करीब एक करोड 80 लाख रुपये का टेंडर सौंपा हुआ है। इस की लंबाई डेढ किलोमीटर से भी अधिक है। ठेकेदार ने सीवर लाइन डालने का 60 फीसदी से अधिक काम कर दिया है। इसके बाद स्थानीय लोगों ने ठेकेदार पर घटिया निर्माण सामग्री का आरोप लगाते हुए निगम अधिकारियों से इसकी जांच करने की मांग की थी। आरोप लगने बाद से ही ठेकेदार ने सीवर लाइन डालने का काम छोड़ दिया है। बीते दस दिन से काम बंद पड़ा हुआ है। इस कारण यहां लोगों को अब तमाम परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। मामले को लेकर ठेकेदार रामबीर से बात करनी चाही तो उन्होंने जवाब नहीं दिया और न ही फोन उठाया।
नहीं हुई निर्माण सामग्री की जांच
सीवर लाइन डालने के कार्य में घटिया निर्माण सामग्री का आरोप लगने के बाद कार्यकारी अभियंता ने एसडीओ को निर्माण सामग्री के नमूने एकत्रित करने के निर्देश दिए थे, लेकिन आदेश के बाद आज तक निगम की तरफ से सीवर लाइन में प्रयोग की गई निर्माण सामग्री और पाइपों के नमूने तक नहीं लिए गए हैं। ऐसे में निगम अधिकारियों पर भी अब सवालिया निशान लग रहा है।
नियमों को अनदेखा करके डाले गई हैं सीवर लाइन
आरोप है कि निगम ने जिस एजेंसी को पाइप लाइन डालने का काम सौंपा हुआ है उस एजेंसी द्वारा नियमों को अनदेखा किया जा रहा है। नियमों के अनुसार पाइप लाइन डालने से पहले ठेकेदार को सीवर लाइन में डाले जाने वाले पाइपों की टेस्टिंग रिपोर्ट अधिकारियों को दिखानी होती है। टेस्टिंग रिपोर्ट में अगर टेंडर में दिए गई गुणवत्ता, साइज के पाइप हैं तो ही उन्हें डालने की अनुमति दी जाती है, लेकिन यहां ठेकेदार ने इन पाइपों की अभी तक जांच तक नहीं करवाई है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि निगम अधिकारियों की सांठगांठ से ही नियमों की अनदेखी करके पाइप लाइन डालने का काम किया जा रहा है।
पूरा दिन उड़ती है धूल, सांस लेना हुआ दूभर
स्थानीय निवासी डीडी शर्मा, कृष्ण, अलोक तिवारी, अमित बजाज, राहुल ने बताया कि निगम के ठेकेदार ने सीवर लाइन डालने के लिए सड़क को बिल्कुल खोद कर छोड़ दिया है। जगह-जगह से मिट्टी धंस रही है। वन वे होने के कारण यहां पूरा दिन जाम लगा रहता है। वाहनों के साथ मिट्टी और धूल उड़ने से लोगों को सांस लेना दुभर हो गया है। लगातार शिकायतों के बाद भी निगम अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।
विष्णु गार्डन में सीवर लाइन डालने के काम को जल्द शुरू करने के निर्देश ठेकेदार को दिए हैं। अगर इस सप्ताह काम शुरू नहीं करता है तो ठेकेदार पर जुर्माना लगाया जाएगा और आगामी विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी।
- मनोज कुमार, कार्यकारी अभियंता, नगर निगम, गुरुग्राम
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।