शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाया जाएगा: डीएम
Ambedkar-nagar News - अम्बेडकरनगर के नवागत जिलाधिकारी अनुपम शुक्ल ने कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेस से बातचीत की। उन्होंने कहा कि लोक कल्याणकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने और समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए काम किया...

अम्बेडकरनगर, संवाददाता। नवागत जिलाधिकारी अनुपम शुक्ल ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता की। उन्होंने कहा कि शासन की मंशानुरूप लोक कल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक शतप्रतिशत पहंुचाने का कार्य किया जाएगा। जनता की समस्याओं का त्वरित गुणवत्तापरक निस्तारण किया जाएगा। जिले में 34वें जिलाधिकारी के रूप में कार्यभार ग्रहण करने के बाद अनुपम शुक्ल ने कहा कि जन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने में पूरी निष्ठा के साथ संपादित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विभिन्न न्यायालयों में लंबित राजस्व वादों का समयबद्ध निस्तारण प्राथमिकता पर रहेगा। उन्होंने कहा कि 2047 तक एक विकसित भारत बनाना है। उसमें जनपद अम्बेडकरनगर का भी योगदान रहेगा। कहा कि जनपद की इकोनॉमी को ग्रो करना है। जिले को वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाने का संकल्प लिया गया है। इसके लिए जनपद की इकोनॉमी को ग्रो करने की आवश्यकता है। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपदवासियों की स्टैंडर्ड ऑफ लिविंग भी बढ़े, इस पर प्रयास रहेगा। उन्होंने कहा कि सीएम डैशबोर्ड विकास की ओवरऑल रैंकिंग में जनपद द्वितीय स्थान पर है उसे प्रथम स्थान पर लाया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ल मौजूद रहे।
सभी पात्रों को आयुष्मान कार्ड से आच्छादित करें:जिलाधिकारी अनुपम शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के तहत बनने वाले आयुष्मान कार्ड की समीक्षा की। उन्होंने नोडल अधिकारी को निर्देशित किया कि समस्त पात्र परिवारों को योजना से शीघ्र आच्छादित किया जाए। प्रतिरक्षण अधिकारी को सभी बच्चों को समय पर टीकाकरण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आशा बहुओं का काई भुगतान बकाया न रहे। बैठक में चिकित्सकों को निर्देशित किया गया कि मरीजों व तीमारदारों से अच्छा व्यवहार करें। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संजय शैवाल, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, एसएमओ, डीएमसी व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।