Police Action in Ibrahimpur After Dalit Girl Dispute Youth Charged for Disturbing Peace दलित बालिका से विवाद में युवक का चालान, Ambedkar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmbedkar-nagar NewsPolice Action in Ibrahimpur After Dalit Girl Dispute Youth Charged for Disturbing Peace

दलित बालिका से विवाद में युवक का चालान

Ambedkar-nagar News - सद्दरपुर में इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के फूलपुर में दलित बालिका से विवाद के बाद पुलिस ने एक युवक का चालान किया है। विवाद के बाद दलित पक्ष ने मस्तान अली के घर पर गालीगलौज की। पुलिस ने दोनों पक्षों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरThu, 20 March 2025 01:08 AM
share Share
Follow Us on
दलित बालिका से विवाद में युवक का चालान

सद्दरपुर, संवाददाता। इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के फूलपुर में दलित बालिका से हुए विवाद में पुलिस ने दूसरे समुदाय के एक युवक का शांतिभंग की आशंका में चालान किया है। बीते मंगलवार को फूलपुर गांव के मस्तान अली पुत्र गौहर अली का गांव की ही एक दलित बालिका के साथ विवाद हो गया था। दलित पक्ष ने रात्रि में एक जुट होकर मस्तान अली के घर पर गाली गलौज किया, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, (हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है)। दोनों पक्षों ने इब्राहिमपुर थाना पुलिस को प्रार्थनापत्र देकर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की। मामला दो समुदायों का होने के कारण पुलिस ने सूझबूझ का परिचय देते हुए दोनों पक्षों की कोई एफआईआर दर्ज नहीं की, बल्कि मस्तान अली को अभिरक्षा में लेकर शान्ति भंग करने की कोशिश में चालान कर दिया। थानाध्यक्ष रितेश पांडेय ने बताया कि मामला आपस में गाली गलौज का है। दोनों पक्षों को समझाते हुए मस्तान अली का चालान किया गया है, पूरे घटनाक्रम पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।