सिंगल-संक्षेप खबरें--
Varanasi News - चौबेपुर में एक सड़क दुर्घटना में 35 वर्षीय रानी देवी की मौत हो गई। पहले उनकी कार से कुचलकर 12 वर्षीय बेटे शिवम की मौत हुई थी। रानी देवी गंभीर रूप से घायल थीं और इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई। दोनों...

सड़क दुर्घटना में घायल महिला की मौत चौबेपुर। शाहपुर गांव के पास हाईवे पर पहली मई को अनियंत्रित कार से कुचलने से बेटे की मौत हो गई थी। मां गम्भीर रूप से घायल हो गई थी। शुक्रवार सुबह महिला की भी मौत हो गई। शाहपुर गांव निवासी अच्छे लाल की पत्नी 35 वर्षीय रानी देवी अपने 12 वर्षीय पुत्र शिवम को पूर्व माध्यमिक विद्यालय चौबेपुर भेजने के लिए गांव के बाहर बस का इंतजार कर रही थी। तभी अचानक एक अनियंत्रित कार मां बेटे को कुचलते कुछ दूर जा कर एक गड्ढे में पलट गई थी। ग्रामीणों ने एम्बुलेंस से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतपुर पहुंचाया।
वहां चिकित्सकों ने शिवम को मृत घोषित कर दिया था। घायल रानी देवी को हरिवल्लभपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान शुक्रवार प्रातः मौत हो गई। कार चालक चहनियां (चंदौली) निवासी अभिनव एवं पुत्र प्रखर भी घायल हो गए थे। दो वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद फोटो- लंका वाराणसी। लंका पुलिस ने लौटूबीर अंडरपास के समीप से शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया। चोरों के पास से चोरी की 4 मोटरसाइकिल बरामद की गई। चोरी की दो मोटरसाइकिल बेचने से मिले 3550 रुपये बरामद किये गये। लंका थाने में एसीपी भेलूपुर डॉ. ईशान सोनी ने जानकारी दी। बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में सामनेघाट के शिवाजीनगर कॉलोनी निवासी आनंद सिंह उर्फ शनि, बिहार के रोहतास जिले के साधोगंज निवासी अंकित मौर्या हैं। प्रभारी निरीक्षक लंका शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार दोनों ने मोटरसाइकिलें लंका और आसपास इलाके से चोरी की थी। चोरी के वाहनों का फर्जी कागजात तैयार कर लोगों को कम दाम में बेच देते थे। अपना शौक पूरा करते थे। अंकित मौर्या पर गैंगस्टर सहित 9 मुकदमा लंका में दर्ज है। आनंद सिंह उर्फ शनि पर चोरी के चार मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्रा, बीएचयू चौकी प्रभारी सौरभ तिवारी, उपनिरीक्षक सिद्धांत शर्मा, शिवाकांत शर्मा आदि शामिल रहीं। 6 मवेशियों के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार चौबेपुर। जाल्हूपुर एवं राजवारी हवाई पट्टी से चौबेपुर पुलिस ने पांच गाय एवं एक बछड़े को बरामद किया। दो तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। दो पिकअप सीज कर दिये गये। एसीपी सारनाथ विजय प्रताप सिंह ने बताया कि तस्कर जौनपुर के बजापुर (जलालपुर) निवासी रोहित यादव, बर्थराकला निवासी विकेस कुमार को गिरफ्तार कर लिया। जमीन विवाद में मारपीट, 7 लोगों पर केस मिर्जामुराद। करधना गांव में गुरुवार देर शाम जमीन विवाद में मारपीट हो गई। गांव निवासी विजय शंकर नामक युवक को लाठी-डंडा से मारपीट कर अधमरा कर दिया। मिर्जामुराद पुलिस ने संतोष, बूंदा, सुक्खू, दीपक, अभिनव, दीपू समेत 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। संदूक से असली की जगह मिले नकली रुपये, गहने चोरी रोहनिया। गोविंदपुर में मकान से संदूक से असली एक लाख रुपये निकालकर नकली नोट की गड्डी रखी मिली। गहने भी चोरी हो गये हैं। गांव की शीला ने रोहनिया थाने में तहरीर दी। बताया कि रविवार को अपनी मां के इलाज के लिए बेनीपुर गई थी। लौटी तो संदूक से कुछ पैसे निकालने गई। देखा कि असली पैसे की जगह नकली नोट थे। गहने गायब थे। जब बच्चों से पूछी तो बताया कि हम लोगों के सो जाने के बाद बगल के किराएदार घर में जाते हैं। शीला ने पुलिस को बताया कि संदूक में एक लाख नगद एवं एक लाख के सोने के आभूषण थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।