Grand Ceremony Honoring Retired Teachers in Gunnaur शिक्षक हैं राष्ट्र निर्माण के आधार स्तंभ : राजू, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsGrand Ceremony Honoring Retired Teachers in Gunnaur

शिक्षक हैं राष्ट्र निर्माण के आधार स्तंभ : राजू

Sambhal News - राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ गुन्नौर ने सेवानिवृत्त शिक्षकों के सम्मान में एक भव्य समारोह का आयोजन किया। पूर्व बेसिक शिक्षा मंत्री अजीत कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSat, 10 May 2025 04:57 AM
share Share
Follow Us on
शिक्षक हैं राष्ट्र निर्माण के आधार स्तंभ : राजू

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ गुन्नौर की ओर से शुक्रवार को अग्रवाल धर्मशाला में सेवानिवृत्त शिक्षकों के सम्मान में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व बेसिक शिक्षा मंत्री अजीत कुमार उर्फ राजू यादव ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा, शिक्षक समाज के सच्चे निर्माता हैं, वह ही राष्ट्र निर्माण के आधार स्तंभ हैं। उनके मार्गदर्शन में ही बच्चों का भविष्य आकार लेता है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पंचायत बबराला के चेयरमैन हर्षवर्धन वार्ष्णेय, खंड शिक्षा अधिकारी गुन्नौर विनोद मेहरा, एवं प्रांत सह कार्यप्रमुख चंद्रकेश मौजूद रहे। सभी ने शिक्षकों के योगदान को स्मरण करते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया।

नगर अध्यक्ष हर्षवर्धन वार्ष्णेय ने कहा, जो विद्यार्थी गुरुओं का सम्मान करते हैं, वही जीवन में सफलता की ऊंचाइयों को छूते हैं। समारोह में सेवानिवृत्त शिक्षकों राजेंद्र सिंह, धीरेन्द्र सिंह, लोचन सिंह, महेश चंद शर्मा, रागिनी अग्रवाल और कनिज फातिमा को शॉल ओढ़ाकर एवं संगठन का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला संयोजक विकास यादव ने की और संचालन अंशुल जैन ने किया। इस अवसर पर सचिन वार्ष्णेय, ऋषभ शर्मा, प्रफुल्ल लोधी, पवन लोधी, विकास मोहन शर्मा, हरिकेश सिंह, योगेश दीक्षित, सौरभ शर्मा, विशेष वार्ष्णेय, प्रमोद शर्मा, वंदना, दीपिका चतुर्वेदी, पूजा, बृजेश यादव, संजय यादव एवं अश्विनी उपाध्याय सहित कई गणमान्य शिक्षक व समाजसेवी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।