धूमधाम से मनाई गई महाराणा प्रताप की जयंती
Gorakhpur News - गोरखपुर में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा एवं प्रताप सभागार फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा महाराणा प्रताप की जयंती धूमधाम से मनाई गई। समारोह में पूर्व प्रो. सदानंद प्रसाद गुप्त मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम की...

गोरखपुर। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा एवं प्रताप सभागार फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से शुक्रवार को महाराणा प्रताप की जयंती तारामंडल रोड स्थित क्षत्रिय भवन प्रताप सभागार में धूमधाम से मनाई गई। मुख्य अतिथि पूर्व प्रो. सदानंद प्रसाद गुप्त एवं विशिष्ट अतिथि रामजन्म सिंह पूर्व प्रधानाचार्य महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज रहे। समारोह की अध्यक्षता रामदेव सिंह और संचालन जिला महामंत्री राधेश्याम चंद ने किया। समारोह में डॉ. सदानंद चंद कौशिक, इंद्रजीत सिंह चंदेल, नरसिंह प्रसाद सिंह, डॉ. शिव शंकर शाही, जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह सहित अन्य लोगों ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष युपीएन सिंह, डॉ. दिनेश सिंह, डॉ. वाई सिंह, डॉ. रामावतार चंद, इंजीनियर योगेंद्र सिंह, राजेंद्र पाल आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।