ऑपरेशन सिंदूर-- ब्यूरो-- देश भर के हवाई अड्डों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद
- दिल्ली एयरपोर्ट से 129 घरेलू और नौ अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द रहीं - 24 से

नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) के निर्देश पर देश भर के सभी हवाई अड्डों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। एयरपोर्ट आने वाले यात्रियों की दोहरी जांच की जा रही है। बीसीएएस के निर्देश पर एयरपोर्ट परिसर पहुंचने वालों की औचक जांच भी की जा रही है। यात्रियों को छोड़ने व लेने आने वाले वाहनों की भी चेकिंग की जा रही। उधर, शुक्रवार को दिल्ली एयरपोर्ट से 129 घरेलू और 9 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द रहीं। सुरक्षा के मद्देनजर 24 से अधिक हवाई अड्डों को पूरी तरह से बंद रखा गया है। पहलगाम हमले के बाद से सुरक्षा के मद्देनजर विमान कंपनियों ने 10 मई की सुबह साढ़े पांच तक अपनी उड़ान सेवा को रद्द किया था लेकिन अब विमानन कंपनियों ने 10 मई की मध्य रात्रि तक उड़ान सेवा को रद्द कर दिया है।
इंडिगो की तरफ से जानकारी दी गई कि श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़, धर्मशाला, बीकानेर, जोधपुर, किशनगढ़ और राजकोट की उड़ान सेवा अब 10 मई की रात 23:49 मिनट तक रद्द रहेगी। बाकी विमानन कंपनियां भी समय सीमा को बढ़ाने जा रही है। सूत्रों का कहना है कि मौजूदा हालात को देखते हुए 10 मई के बाद भी उड़ान सेवा को स्थगित किए जाने के आसार हैं, क्योंकि मौजूदा समय में देश के उत्तरी और पश्चिमी हिस्से में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। ऐसी स्थिति में सुरक्षा के मद्देनजर एहतियात बरती जा रही है। सुरक्षा के लिए अतिरिक्त इंतजाम बीसीएएस ने गुरुवार रात को देश के सभी एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के निर्देश दिए थे। इसके बाद बाद दिल्ली, मुंबई, जयपुर, अहमदाबाद समेत देश के सभी हवाई अड्डों पर सुरक्षा के अतिरिक्त इंतजाम किए गए हैं। एयरपोर्ट से उड़ने वाले हर विमान पर नजर रखी जा रही। प्राइवेट जेट से लेकर माइक्रो लाइट एयरक्रॉफ्ट की निगरानी हो रही। कुछ एयरपोर्ट पर अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। ...........
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।