पूर्व मंत्री आलमगीर आलम की जमानत पर हाईकोर्ट में सुनवाई जारी
रांची में टेंडर कमीशन घोटाले के आरोपी पूर्व मंत्री आलमगीर आलम की जमानत याचिका पर सुनवाई जारी है। हाईकोर्ट ने अगली सुनवाई की तिथि 13 जून निर्धारित की है। ईडी ने 15 मई 2024 को आलम को गिरफ्तार किया था।...

रांची। विशेष संवाददाता टेंडर कमीशन घोटाला मामले के आरोपी पूर्व मंत्री आलमगीर आलम की जमानत याचिका पर सुनवाई जारी है। शुक्रवार को आंशिक सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने 13 जून को अगली सुनवाई की तिथि निर्धारित की। इस मामले में अभी आलमगीर आलम की ओर से पक्ष रखा जा रहा है। इस मामले में तत्कालीन चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम भी आरोपी है। 15 मई 2024 को ईडी ने आलमगीर आलम को गिरफ्तार किया था। टेंडर आवंटन में कमीशन लेने का उन पर आरोप है। टेंडर कमीशन घोटाला मामले को लेकर ईडी ने सबसे पहले 21 फरवरी 2023 को बड़ी कार्रवाई की थी।
निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के रांची, जमशेदपुर पटना और दिल्ली समेत कई ठिकाने पर छापेमारी की थी। ईडी की दूसरी बड़ी कार्रवाई छह और सात मई 2024 को हुई थी। इसमें कई इंजीनियर, कांट्रेक्टर, ठेकेदार और पूर्व मंत्री आलमगीर आलम, उनके पीएस संजीव लाल के ठिकाने पर ईडी ने छापेमारी की थी। संजीव लाल के नौकर जहांगीर आलम के ठिकाने से ईडी ने 32 करोड़ कैश बरामद किए थे। जिसके बाद जांच की आंच पूर्व मंत्री आलमगीर आलम तक जा पहुंची थी। दो दिनों की पूछताछ के बाद ईडी ने आलमगीर को गिरफ्तार कर लिया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।