महिला से मारपीट और चोरी में दो के खिलाफ मुकदमा
Ambedkar-nagar News - विद्युतनगर के टांडा कोतवाली क्षेत्र के पहराजपुर में एक महिला के साथ मारपीट और चोरी के मामले में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। महिला सुशीला यादव ने आरोप लगाया कि 11 अप्रैल की रात को...

विद्युतनगर, संवाददाता। टांडा कोतवाली क्षेत्र के विहरोजपुर के मजरा पहराजपुर में तीनों घरों को निशाना बनाकर महिला से मारपीट और चोरी के मामले में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस की यह कार्रवाई क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। पहराजपुर गांव की सुशीला यादव पत्नी परविंद यादव ने कोतवाली में दिए तहरीर में कहा था कि बीते 11 अप्रैल की रात्रि उसके घर में कुछ लोग घुस गए थे। महिला के साथ मारपीट की गई थी। धारदार हथियार से हमला भी कर दिया गया था। इसके बाद पड़ोसी रविंद्र यादव और शिव बालक यादव के यहां नगदी और जेवरात चोरी की गई थी। कोतवाल दीपक सिंह रघुवंशी ने बताया कि सुशीला की तहरीर पर दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मेडिकल परीक्षण के बाद सुशीला यादव के शरीर में आई चोट के सम्बंध में धारदार हथियार से चोट लगने की पुष्टि नहीं हो रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।