डिजिटल भुगतान हुआ ठप, व्हाट्सएप भी लड़खड़ाया
Prayagraj News - प्रयागराज में शनिवार को डिजिटल भुगतान में रुकावट आई। व्हाट्सएप भी कुछ समय के लिए बंद रहा। कई पेट्रोल पंपों पर नकद भुगतान करने के लिए कहा गया, जिससे विवाद हुए। व्यापारियों ने दिनभर डिजिटल भुगतान में...

प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। देश के बाकी हिस्सों की तरह संगमनगरी में भी शनिवार को डिजिटल भुगतान रुक गया। सोशल मीडिया पर सबसे अधिक उपयोग होने वाला व्हाट्सएप भी शाम को कुछ देर के लिए बंद रहा। डिजिटल भुगतान रुकने से दिन में हजारों लेनदेन नहीं हो सके। खासकर शहर के पेट्रोल पंपों पर डिजिटल भुगतान नहीं होने से विवाद भी हुआ।
डिजिटल भुगतान में सुबह से दिक्कर हो रही थी। अधिकतर लोग एकबार में भुगतान नहीं कर पा रहे थे। तब शहरवासियों ने इसे नेटवर्क की समस्या मानकर नजरअंदाज कर दिया। दोपहर 12 बजे समस्या विकराल होने लगी। कई पेट्रोल पंपों पर डिजिटल भुगतान रोक कर नकदी पेट्रोल और डीजल का वितरण किया जाने लगा। शहर के कई पेट्रोल पंपों पर वाहनों में तेल भरने से पहले लोगों को नकद भुगतान करने का आग्रह किया जा रहा था। इसी दौरान पेमेंट को लेकर पेट्रोल पंपों के कर्मचारी और वाहनस्वामियों के बीच कहासुनी भी हुई। पेट्रोल पंप डीलर शशांक वत्स ने बताया कि दोपहर 12 से दोपहर दो बजे तक डिजिटल भुगतान लगभग ठप रहा।
तेलियरगंज के किराना कारोबारी बच्चा ने बताया कि सुबह से शाम तक डिजिटल भुगतान लेने और करने में परेशानी हो रही थी। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र गोयल, मुंडेरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष धनंजय सिंह, राजरूपपुर के कारोबारी रवि तिवारी ने भी सुबह से शाम तक डिजिटल पेमेंट में परेशानी की बात कही। शिवकुटी की निहारिका ने बताया कि शाम लगभग 5.20 बजे से व्हाट्सएप पर भी सेवा लड़खड़ाई। मैसेज के आने-जाने में एक से मिनट लग रहा था। रात आठ बजे व्हाट्सएप पर एकबार फिर कुछ मिनट के लिए रुकावट आई। डिजिटल भुगतान और व्हाट्सएप उपयोग करने वालों ने कहा कि एकसाथ दो सेवा प्रभावित होना सामान्य बात नहीं है। यह साइबर हमला भी हो सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।