MLA Sanjay Sharma Blasts Officials for Negligence in Water Mission Project in Raonda जल मिशन कार्य में लापरवाही पर विधायक ने जताई नाराजगी, Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsMLA Sanjay Sharma Blasts Officials for Negligence in Water Mission Project in Raonda

जल मिशन कार्य में लापरवाही पर विधायक ने जताई नाराजगी

Bulandsehar News - जल मिशन कार्य में लापरवाही पर विधायक ने जताई नाराजगीजल मिशन कार्य में लापरवाही पर विधायक ने जताई नाराजगीजल मिशन कार्य में लापरवाही पर विधायक ने जताई

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSat, 12 April 2025 11:26 PM
share Share
Follow Us on
जल मिशन कार्य में लापरवाही पर विधायक ने जताई नाराजगी

जहांगीराबाद क्षेत्र के गांव रौंडा में जल मिशन के तहत हुए कार्यों का लोकार्पण करने पहुंचे विधायक संजय शर्मा लापरवाही को देख भड़क गए। विधायक ने जल मिशन के प्रोजेक्ट से जुड़े हुए तमाम जिम्मेदार अधिकारियों व ठेकेदार को जमकर फटकार लगाई। विधायक ने लापरवाही बरतने पर ठेकेदार व उत्तरदायी अधिकारियों को जेल भेजने की चेतावनी भी दी है। शुक्रवार को जल मिशन के तहत गांव रौंडा में हुए कार्य का लोकार्पण करने के लिए क्षेत्रीय विधायक संजय शर्मा को अधिकारियों ने निमंत्रण दिया था। लोकार्पण से पहले विधायक ने गांव में जल विभाग द्वारा किए गए कार्य की गुणवत्ता देखने की इच्छा जताई। गांव में निरीक्षण के दौरान उबड़ खाबड़ इंटरलॉक और सड़कें व घरों के अंदर पानी के कनेक्शन न दिए जाने को देखकर विधायक का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया। वहीं ग्रामीणों ने भी जल विभाग के अधिकारियों और ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाया। जिसके बाद विधायक ने इस कार्य के प्रोजेक्ट मैनेजर को तलब कर लिया। ग्रामीणों के सामने ही विधायक ने प्रोजेक्ट मैनेजर को जमकर लताड़ लगाई और कार्य की गुणवत्ता पर असंतोष जाहिर करते हुए उन्हें जेल भेजने की चेतावनी भी दी। वहीं विधायक ने एक हफ्ते के अंदर सभी कमियों को दूर करने के निर्देश दिए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।