Murder of Manager Raju Sharma at Sawan Filling Station Police Struggle to Capture Killers मैनेजर हत्याकांड: हत्यारोपी गिरफ्तार नहीं, दबिशें जारी, Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsMurder of Manager Raju Sharma at Sawan Filling Station Police Struggle to Capture Killers

मैनेजर हत्याकांड: हत्यारोपी गिरफ्तार नहीं, दबिशें जारी

Bulandsehar News - मैनेजर हत्याकांड:चार दिन बाद भी पुलिस के हाथ खालीमैनेजर हत्याकांड: हत्यारोपी गिरफ्तार नहीं, जारीमैनेजर हत्याकांड: हत्यारोपी गिरफ्तार नहीं, जारी

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSat, 12 April 2025 11:26 PM
share Share
Follow Us on
मैनेजर हत्याकांड: हत्यारोपी गिरफ्तार नहीं, दबिशें जारी

ककोड़ रोड स्थित सावन फिलिंग स्टेशन पर बुधवार देर रात हुई मैनेजर राजू शर्मा की हत्या के चार दिन बाद भी पुलिस हत्यारों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान का दावा तो पुलिस अफसरों ने किया, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। गौरतलब है कि बुधवार देर रात सावन फिलिंग स्टेशन पर बोतल में पेट्रोल न देने के विवाद पर बाइक सवार बदमाशो ने मैनेजर राजू शर्मा को चार गोलियां मार दी थीं। अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई थी। सेल्समैन दयानंद शर्मा की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात बाइक सवारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था। पुलिस अफसरों ने दावा किया था कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान कर ली गई है। हत्यारों की धरपकड़ के लिए पुलिस की पांच टीमें बनाई गई है । लेकिन चार दिन बीत जाने के बावजूद भी पुलिस हत्यारों को पकड़ नहीं पाई हैं। कोतवाल अनिल कुमार शाही ने बताया कि पुलिस की टीमें आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।