अम्बेडकरनगर-चोरी के मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया
Ambedkar-nagar News - विद्युतनगर के टांडा कोतवाली क्षेत्र में विहरोजपुर पहराजपुर में एक घर में घुसकर इनवर्टर बैटरी, स्टेबलाइजर और आभूषण चोरी की गई। पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिससे दो आरोपियों की पहचान हुई।...

विद्युतनगर। टांडा कोतवाली क्षेत्र के विहरोजपुर पहराजपुर में दीवाल कूद कर घर में घुस कर इनवर्टर बैटरी, स्टेबलाइजर एवं आभूषण चोरी करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने एक नामजद सहित दो आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज किया है। गांव निवासिनी रूबी यादव पत्नी राजकरन यादव ने टांडा कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि बीते 20 जनवरी की रात दीवार कूदकर दो लोग घर में घुस गए। इसके बाद इनवर्टर बैटरी, स्टेबलाइजर तथा आभूषण चोरी करके फरार हो गए। बाद में सीसीटीवी की फुटेज देखा गया तो घटना में गांव निवासी रमेश पुत्र मंशाराम तथा एक अज्ञात के शामिल होने की पुष्टि हुई। कोतवाली प्रभारी दीपक सिंह रघुवंशी ने बताया कि चोरी की घटना की सूचना विलंब से दी गई। इसी कारण मुकदमा देर से दर्ज हुआ। फिलहाल मामले में छानबीन की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।