संदिग्ध परिस्थितियों में होमगार्ड का शव पेड़ से लटकता मिला
Ambedkar-nagar News - दुलहूपुर, अम्बेडकरनगर में एक होमगार्ड का शव संदिग्ध परिस्थितियों में उसके घर के सामने अमरूद के पेड़ पर लटका मिला। मृतक के पास एक सुसाइड नोट मिला जिसमें लिखा था कि परिवार का कोई दोष नहीं है। पुलिस ने...

दुलहूपुर,अम्बेडकरनगर,संवाददाता। जैतपुर थाना में तैनात होमगार्ड का शव संदिग्ध परिस्थितियों में उसके घर के सामने अमरूद के पेड़ पर रस्सी के सहारे लटका मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। मृतक के पास से एक सुसाइड भी मिला जिसमें लिखा था घरवालों का कोई दोष नहीं है उन्हें परेशान न करें। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि सुसाइड नोट मिलने के बाद भी पुलिस होमगार्ड की मौत के कारणों की गहनता से छानबीन कर रही है। जैतपुर थाना क्षेत्र के मढवरपुर मुस्तफाबाद निवासी अरविंद यादव 46 वर्ष जैतपुर थाना में होमगार्ड के पद पर तैनात था। रविवार की रात दस बजे के करीब अरविंद यादव का शव उसके घर के सामने सूखे अमरूद के पेड़ से रस्सियों के सहारे लटका मिला जिसे देख गांव में सनसनी फैल गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को रात में ही कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। पुलिस को मृतक के जेब से एक मोटे चार्ट नुमा कागज पर सुसाइड नोट लिखा मिला जिसमें लिखा था कि मेरे परिवारवालों का कोई दोष नहीं है इन्हें परेशान न करें।
होमगार्ड की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। रात के ही शुरुवाती हिस्से में घर के सामने होमगार्ड की लटकती लाश मिलने को लेकर तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है। सुसाइड नोट मिलने के बावजूद पुलिस होमगार्ड के मौत के कारणों के हर पहलू पर जांच पड़ताल कर रही है। एसओ वंदना अग्रहरि ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। उधर होमगार्ड की असमय मौत से परिजनों का रोते रोते बुरा हाल है। मृतक के दो पुत्र हैं जिसमें से एक बेटा कोलकाता रहता है जब कि दूसरा पुत्र राजू 25 वर्ष घर पर ही रहता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।