ट्रेलर वाहन ने किसान को रौंदा, पहियों में फंसकर 50 मीटर तक घिसटता रहा किसान
Ambedkar-nagar News - दर्दनाक हादसा देख हर किसी का दहल गया कलेजा, परिजनों में मचा कोहराम मौके

दर्दनाक हादसा देख हर किसी का दहल गया कलेजा, परिजनों में मचा कोहराम
मौके पर वाहन छोड़कर फरार हुआ चालक
सैदापुर, संवाददाता। सम्मनपुर थाना क्षेत्र के बड़ेपुर बक्खड़नगर में गिट्टी लदी ट्रेलर वाहन ने एक किसान को रौंद दिया। हादसे में किसान की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि किसान ट्रेलर के पहियों के बीच में फंसकर करीब 50 मीटर तक घिसटता चला गया। हादसा देख हर किसी का कलेजा दहल गया। किसान की मौत से परिजनों में कोहराम सा मच गया है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जबकि ट्रेलर वाहन को थाने पहुंचाया।
सम्मनपुर थाना क्षेत्र के शरीफपुर के मजरे हुसैनपुर निवासी किसान लाल बहादुर वर्मा (50) सोमवार को घर से साइकिल लेकर किसी कार्य के लिए बड़ेपुर के लिए निकले थे। पेट में दिक्कत होने के कारण वह बड़ेपुर के बक्खड़नगर बाजार में साइकिल रखकर पैदल शौच के लिए गए थे। शौच से वापस आकर चाय की दुकान पर बैठे थे। बताया जाता है कि पेट में मरोड़ होने के कारण दुबारा शौच के लिए जा रहे थे। उसी समय मेलहिया बाग के पास सड़क पर करीब 10:30 बजे तेज रफ्तार से आ रहे ट्रेलर ने उन्हें रौंद दिया। ट्रेलर के पहियों के बीच में फंसकर लाल बहादुर वर्मा की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि किसान ट्रक के पहियों के बीच में फंसकर करीब 50 मीटर दूर तक घिसटता चला गया, जिससे उसके शरीर के अंग बाहर आ गए। इसके बाद भी वह लोगों से मदद के लिए पुकारते रहे, लेकिन कुछ ही मिनटो में किसान ने दम तोड़ दिया। राहगीरों ने जब चालक को चिल्लाकर आवाज दिया तो चालक ट्रेलर को मौके पर ही छोड़ कर फरार हो गया। हादसे के बाद मृतक किसान के परिवार में कोहराम मचा है। प्रभारी निरीक्षक जेपी सिंह यादव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, ट्रेलर को कब्जे में लेकर मालिक की जानकारी की जा रही है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
पति की मौत से पत्नी हुई बेहोश
बड़ेपुर के बक्खड़नगर में हुए सड़क हादसे में किसान लाल बहादुर वर्मा की मौत की खबर सुनकर पत्नी अंजनी का रो-रोकर बुरा हाल है। वह अपने पति को यादकर रोते-रोते बेहोश हो जा रही हैं। बड़ा बेटा अंकुर वर्मा अपनी बहन अनुप्रिया के साथ प्रयागराज में पढ़ाई कर रहा है। वहीं सबसे छोटी बेटी अनामिका अपने पिता की याद में आंसू बहा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।