मांगों को लेकर बीसी सखी कर्मियों ने सौंपा ज्ञापन
Amroha News - अमरोहा। बीसी सखी कर्मियों ने अपनी छह सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन कलक्ट्रेट पर डीएम निधि गुप्ता को सौंपा। प्रमुख मांगों में बी

बीसी सखी कर्मियों ने अपनी छह सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन कलक्ट्रेट पर डीएम निधि गुप्ता को सौंपा। प्रमुख मांगों में बीसी सखी कर्मियों का मानदेय महंगाई को देखते हुए 20 हजार रुपये प्रतिमाह करने, बीसी सखी कर्मियों को नेशनल बैंकों से जोड़ने, आयुष्मान योजना के तहत स्वास्थ्य बीमा और मुफ्त चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने की मांग की। इसके साथ ही बीसी सखियों को दी गई डिवाइस को चैंज कर लेपटॉप देने और वर्तमान में एक्टिव फिंगर डिवाइस देने की मांग भी उठाई। इस दौरान ममता रानी, सोनम, कुमलेश लता, प्रभा देवी, रानी, सीमा, अफसाना, संतोष, शोभावती, सुजाता, शबनम, ऊषा देवी और नीतू कुमारी आदि रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।