DM Nidhi Gupta Reviews Zero Poverty Families Benefits in Barkheda Rajput डीएम ने किया जीरो पावर्टी कैंप का निरीक्षण, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsDM Nidhi Gupta Reviews Zero Poverty Families Benefits in Barkheda Rajput

डीएम ने किया जीरो पावर्टी कैंप का निरीक्षण

Amroha News - अमरोहा। डीएम निधि गुप्ता ने सोमवार को जोया ब्लाक क्षेत्र के गांव बरखेड़ा राजपूत के प्राथमिक विद्यालय में जीरो पावर्टी के परिवारों के सत्यापन के मद्देन

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाMon, 28 April 2025 07:10 PM
share Share
Follow Us on
डीएम ने किया जीरो पावर्टी कैंप का निरीक्षण

डीएम निधि गुप्ता ने सोमवार को जोया ब्लाक क्षेत्र के गांव बरखेड़ा राजपूत के प्राथमिक विद्यालय में जीरो पावर्टी के परिवारों के सत्यापन के मद्देनजर आयोजित कैंप में परिवारों से योजनाओं का लाभ मिला है या नहीं, इस बावत जानकारी ली। राशन, बिजली, सड़क, मनरेगा, आयुष्मान, किसान सम्मान निधि, पानी, शौचालय समेत अन्य योजनाओं के लाभार्थियों से बात कर प्राथमिकता के साथ सरकार की सभी महत्वपूर्ण योजनाओं से लाभान्वित करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। कहा कि जीरो पावर्टी के तहत जिन परिवारों को सर्वे किया गया है, उन परिवारों को सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं से संतृप्त किया जाए। सुनिश्चित करें कि सरकार के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत को गरीबी से मुक्त किया जाए। पेयजल योजना के तहत पानी की सप्लाई कराई जाए। राशन कार्ड के यूनिट बढ़ाने समेत अन्य जो राशन संबंधी मामले हैं, उनको प्राथमिकता से निस्तारित करें। बीडीओ को निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, कन्या सुमंगला योजना के लाभार्थियों का प्राथमिकता के साथ सत्यापन कर लाभ दिया जाए। वृद्धा महिला, विकलांग पेंशन का कोई भी लाभार्थी पेंशन से वंचित नहीं रहना चाहिए। उनके आवेदन कराएं और पेंशन से जोड़ें। सरकार द्वारा विद्यालयों में अच्छी सुविधा दी जा रही है निशुल्क, बैग, जूते, मोजे, यूनिफॉर्म किताबें दी जा रही हैं अपने बच्चों को स्कूल अवश्य भेजें। इस दौरान सीडीओ अश्वनी कुमार मिश्रा, परियोजना निदेशक अमरेन्द्र प्रताप, डीपीआरओ पारुल सिसौदिया, जोया बीडीओ लोकचंद आनंद आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।