श्रीबालाजी धाम मंदिर में हुआ सुंदरकांड का पाठ
Amroha News - अमरोहा। श्रीबालाजी धाम मंदिर पुष्कर नगर में हनुमान जन्मोत्सव के पांच दिवसीय कार्यक्रम के तहत श्रीबालाजी भक्त मंडल ट्रस्ट के संयोजन में शुक्रवार को चौ

श्रीबालाजी धाम मंदिर पुष्कर नगर में हनुमान जन्मोत्सव के पांच दिवसीय कार्यक्रम के तहत श्रीबालाजी भक्त मंडल ट्रस्ट के संयोजन में शुक्रवार को चौथे दिन सुंदरकांड का पाठ किया गया। पुरोहित पंडित पुष्पेंद्र ने पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ कराया। यहां हनुमान जी का विशेष श्रृंगार रंग-बिरंगे फूलों से किया गया। मंदिर के ट्रस्टी सौरभ अग्रवाल ने कहा कि सुंदर कांड पाठ से श्रद्धालुओं के हर कष्ट दूर होते हैं। सुंदर कांड पाठ के समापन पर हनुमान चालीसा व महाआरती का गायन कर प्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान संजीव कुमार अग्रवाल, ममता अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, सारिका अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, नवीन जिंदल, तरुण अग्रवाल, शशांक अग्रवाल, अभिषेक गुप्ता, अंकित कुमार, अंकुर, सिम्मी, रीता, अंजलि, मानसी, साधना आदि श्रद्धालु रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।