Kalyan Singh Inspires Cleanliness Through Swachh Bharat Mission गणतंत्र दिवस को लेकर दुल्हन की सजाया स्कूल और कार्यालय, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsKalyan Singh Inspires Cleanliness Through Swachh Bharat Mission

गणतंत्र दिवस को लेकर दुल्हन की सजाया स्कूल और कार्यालय

Amroha News - कंपोजिट विद्यालय अटेरना के अंशकालिक सफाई कर्मी कल्याण सिंह स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैला रहे हैं। गणतंत्र दिवस पर उन्होंने विद्यालय और कार्यालय को साफ-सुथरा और सजाया। उनकी मेहनत और समर्पण के कारण वे...

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाSat, 25 Jan 2025 12:21 PM
share Share
Follow Us on
गणतंत्र दिवस को लेकर दुल्हन की सजाया स्कूल और कार्यालय

कंपोजिट विद्यालय अटेरना में तैनात क्षेत्र के मंजुरपुरा गांव निवासी अंशकालिक सफाई कर्मी कल्याण सिंह स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता की अलख जगा रहे हैं। सफाई कर्मी कंपोजिट विद्यालय और वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय में अपने काम को लेकर अधिकारी-कर्मचारियों के बीच चर्चा में बने हुए हैं। कर्मचारी ने हर साल की तरह इस बार भी कड़ी मेहनत से स्वच्छता की नजीर कायम कर अपने काम में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के लिए मिसाल पेश की है। गणतंत्र दिवस पर साफ-सफाई से लेकर पेड़-पौधों की कटाई-छंटाई के साथ अपने हाथों से रंग-रोगन कर कर्मचारी ने विद्यालय और कार्यालय को दुल्हन की तरह सजाया है। अपने काम के प्रति समर्पण और सेवाभाव की वजह से गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस जैसे विशेष अवसरों पर कल्याण सिंह हर साल अधिकारियों के हाथों सम्मानित होते रहे हैं। उनके प्रयासों को देखते हुए वह अधिकारियों के बीच प्रशंसा के पात्र बने हुए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।