धूमधाम संग निकली बाबा खाटू श्याम की निशान यात्रा
Amroha News - अमरोहा। बाबा खाटू श्याम की निशान यात्रा बुधवार को नगर में धूमधाम संग निकाली गई। स्थानीय बड़ा बाजार स्थित श्रीबाबा गंगानाथ मंदिर से यात्रा का शुभारंभ

बाबा खाटू श्याम की निशान यात्रा बुधवार को नगर में धूमधाम संग निकाली गई। स्थानीय बड़ा बाजार स्थित श्रीबाबा गंगानाथ मंदिर से यात्रा का शुभारंभ हुआ। यात्र बड़ा बाजार, कोतवाली, बसावन गंज, गुजरी, बाजार कटरा, बेगम सराय, बाजार शफातपोता, कोट चौराहा, कोट सब्जी मंडी, बाजार बटवाल, टीपी नगर चौराहा आदि स्थानों से होती हुई मोहल्ला पुष्कर नगर स्थित श्रीबालाजी धाम मंदिर पहुंची। यात्रा में शामिल बच्चे एवं महिलाएं हाथों में बाबा का निशान लेकर जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। विभिन्न स्थानों पर श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल भी साथ रहा। समापन पर प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान संजीव कुमार अग्रवाल, ममता अग्रवाल, तरुण अग्रवाल, शंशाक अग्रवाल, राहुल, अभिषेक गुप्ता, अंकित कुमार, अंशु, अंजलि, सिम्मी, साधना, रीता, मानसी, निखिल जैन आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।